UP News: 21वीं ब्लॉक एथलेटिक्स क्रीड़ा प्रतियोगिता सपन्न, 13 संकुल के बच्चों ने लिया भाग - Rajneeti Chowk : Hindi News हिन्दी न्यूज, Hindi Samachar, हिन्दी समाचार, Latest News, Rajneeti

राजनीति चौक के रिपोर्टर बनें

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, 4 November 2023

UP News: 21वीं ब्लॉक एथलेटिक्स क्रीड़ा प्रतियोगिता सपन्न, 13 संकुल के बच्चों ने लिया भाग

चंदौली (यू०पी०), 4 नवंबर 2023, शनिवार | रिपोर्ट - आनंद कुमार : चंदौली जिला के धानापुर विकासखंड में 21वीं ब्लॉक स्तरीय परिषदीय विद्यालयीय एथेटलिक क्रीड़ा प्रतियोगिता शनिवार को कस्बा स्थित अमरवीर इंटर कालेज में सपन्न हुई।

खण्ड शिक्षा अधिकारी अवधेश नरायन सिंह ने विजेता एवं उपजेता प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह एवं मेडल देकर सम्मानित किया। धानापुर ब्लॉक अंतर्गत अमरवीर इंटर कालेज के मैदान में शनिवार को एक दिवसीय ब्लॉक स्तरीय बाल क्रीड़ा एथेटलिक प्रतियोगिता हुई। जिसमें धानापुर विकास खंड के कुल 13 न्यायपंचायतों (संकुल केंद्र) से जुड़े परिषदीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओ ने पूरे मनोयोग से प्रतिभाग किया।

प्रतियोगिता में प्राथमिक स्तर की बालक वर्ग के 200 मीटर दौड़ में खड़ान के विनीत गोस्वामी और बालिका वर्ग में तोरवां की सृष्टि प्रथम, 400 मीटर प्राथमिक के बालक वर्ग में खडान के विनीत गोस्वामी एवं बालिका वर्ग में रियंका खड़ान की प्रथम स्थान पर रहीं। उच्चप्राथमिक के बालक वर्ग 400 मीटर और 600 मीटर दौड़ में निदिलपुर के उदित और बालिका वर्ग में तोरवां की शालनी 600 मीटर में प्रथम रहीं। तोरवा की ही 400 मीटर में अंजली कुमारी प्रथम रहीं।

वहीं दूसरी तरफ उच्च प्राथमिक बालक वर्ग के लम्बी कूद में तोरवा के शुभम यादव प्रथम तथा खड़ान के सतीश द्वितीय रहे। बालिका वर्ग में तोरवा की पलक यादव, प्रथम एवम अवहीँ सोनम द्वितीय रहीं। वहीं दूसरे चक्र में गोला फेक के बालक वर्ग में अवहीँ के अमर कुमार प्रथम, डबरिया के कुनाल द्वितीय रहे। बालिका वर्ग में खडान की प्रीति प्रथम एवम डबरिया की अर्चना द्वितीय रहीं।

प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों द्वारा मेडल तथा अन्य पुरस्कार देकर सम्मनित किया। इस दौरान खण्ड शिक्षा अधिकारी अवधेश नरायन सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षा के साथ-साथ खेलों को भी बढ़ावा देने की जरूरत है। जिस तरह से गांवो से निकल विद्यालयों की छात्र छात्राओं ने अपने हुनर से ब्लाक स्तर पर परचम लहराया है। एक दिन यही प्रतिभाये प्रदेश एवं देश स्तर पर खेल के अलग अलग विधाओं का प्रतिनिधित्व करेगी।

वहीं व्यायाम शिक्षक प्रकाश सिंह ने कहा कि पूरे जनपद में चल रही ब्लाक स्तरीय प्रतियोगिता में जिस तरह से बच्चों ने प्रतिभाग किया उसके लिए बच्चों के साथ खेल शिक्षकों की भी सराहना की जानी जानी चाहिए।जिस तरह छात्र छात्राओं ने खेल के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये हैं वो सराहनीय है।

इस दौरान मुख्य रूप से ब्लाक व्यायाम शिक्षक दिलीप कुमार, घनश्याम सिंह,प्रदीप सिंह, इम्तियाज खान, अवधेश सिंह गुड्डू, अशोक पाल , मंगलदेव शर्मा , जय प्रकाश सिंह , झब्बू पाल ,मनीष यादव, प्रकाश सिंह, मनीष पाण्डेय, अनिता यादव , बीनू यादव ,रेखा यादव ,सुजीत पाण्डेय ,सतीश यादव ,अरबिंद सिंह ,शिवम पाण्डेय ,मनोज यादव, अभिमन्यु सिंह, मनीष सिंह ,नारद यादव, जैद अहमद खान, प्रदीप सिंह, दुलारे यादव ,शान्तनु यादव, ऋषि यादव , ग्रिजेश कुमार दादा , सुधीर यादव , रविन्द्र कुमार आदि प्रमुख शिक्षक उपस्थित रहे।

Post Top Ad