UP News: सपा विधायक की मांग पर आई याचिका समिति, जाना गंगा कटान का हाल, गंगा किनारे जाकर किया निरीक्षण - Rajneeti Chowk : Hindi News हिन्दी न्यूज, Hindi Samachar, हिन्दी समाचार, Latest News, Rajneeti

राजनीति चौक के रिपोर्टर बनें

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, 4 November 2023

UP News: सपा विधायक की मांग पर आई याचिका समिति, जाना गंगा कटान का हाल, गंगा किनारे जाकर किया निरीक्षण

चंदौली (यूपी), 4 नवंबर 2023, शनिवार | रिपोर्ट - आनन्द कुमार : चंदौली जिले के चहनिया इलाके में विधान सभा अध्यक्ष के निर्देश पर विधायक संग याचिका समिति ने गंगा कटान मुद्दे को लेकर महुअरिया, टाण्डा, सोनबरसा, जमालपुर, तीरगांवा में निरीक्षण किया। साथ ही गंगा कटान से प्रभावित लोगों का हालचाल जानने की कोशिश की।

बताया जा रहा है कि क्षेत्र के गंगा किनारे गांवों में कटान से लोगों का एक बड़ा उपजाऊ भू भाग व मकान गंगा में समाहित हो चुका है। जिसे लेकर विधायक प्रभु नारायण सिंह यादव ने विधान सभा अध्यक्ष के समक्ष ये मुद्दा उठाया था।

विधान सभा अध्यक्ष के निर्देश पर गुरुवार को याचिका समिति के सदस्य, विधायक प्रभु नारायण सिंह यादव, सिंचाई विभाग के मुख्य अभियंता डीके पाण्डुयाल, अधीक्षण अभियंता केशरी सिंह, जिलाधिकारी के प्रतिनिधि के रूप में उपजिलाधिकारी अनुपम मिश्रा, अधिशाषी अभियंता मूसाखांड मनोज कुमार समेत कई लोगों एक साथ निरीक्षण करने निकले और मौके पर जाकर गंगा कटान का हाल जाना।

यह टीम सबसे पहले महुअरिया गांव में पहुंची, जहाँ पर किसानों की उपजाऊ जमीन जो गंगा कटान में चली गयी थी, उसके बारे में विधायक विस्तार पूर्वक उनके सदस्यों को अवगत कराया। इसके बाद सोनबरसा व टाण्डाकला भी गयी। जहाँ लोग गंगा कटान की मार झेल रहे हैं, उसके बारे में विस्तृत रूप से एक जानकारी लेकर लोगों का दर्द साझा किया। फिर टीम के लोग जमालपुर तीरगांवा गये। जहाँ कई लोगों के मकान गंगा में समाहित हो चुके थे। उनके बारे में प्रत्येक जानकारी को अपने फाइल में दर्ज किया।

इस दौरान विधायक प्रभु नारायण सिंह यादव ने कहा कि गंगा कटान के मुद्दे को लेकर हमने विधान सभा अध्यक्ष को पत्रक के माध्यम से बताया था, जिस पर याचिका समिति गठित किया गया। हम याचिका समिति के माध्यम से सरकार को क्षेत्र के कटान के बारे में अवगत कराएंगे। यह बहुत बड़ी समस्या है। कितने किसानों का उपजाऊ जमीन गंगा में समाहित हो चुकी है.

उन्होंने अधिकारियों के समक्ष बाण गंगा पट जाने की भी मुद्दा उठाया। जो भुसौला व हसनपुर के बीच रेगुलेटर लगाने की मुद्दा उठाते हुए कहा कि यदि रेगुलेटर नहीं लगा तो हजारों किसान सिंचाई से वंचित रह जाएंगे। सभी समस्याओं की विस्तृत रिपोर्ट बनाकर विधान सभा मे अध्यक्ष के समक्ष पेश किया जायेगा ।

इस दौरान क्षेत्राधिकारी राजेश राय, राजीव सिंह मुन्ना, सुभाष यादव, जिला पंचायत सदस्य रविन्द्र यादव, आनन्द सोनकर, अक्षय यादव, प्रमोद यादव, श्याम लाल यादव, बालकरण आदि लोग उपस्थित थे।

Post Top Ad