जमुई/बिहार, 5 नवंबर 2023, रविवार : जमुई शहर का सीबीएसई मान्यता प्राप्त प्रसिद्ध निजी शिक्षण संस्थान ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल में आर्ट ऑफ लिविंग के सौजन्य से चार दिवसीय हैप्पीनेस प्रोग्राम शुरू हुआ। यह कार्यक्रम 07 नवंबर तक जारी रहेगा।
निदेशक डॉ. मनोज कुमार सिन्हा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कहा कि हैप्पीनेस कोर्स मानव को जीवन जीने की कला सिखाता है। आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर द्वारा प्रदत्त सुदर्शन क्रिया इस कोर्स का महत्वपूर्ण हिस्सा है।
योग , प्राणायाम और मेडिटेशन इसे और लोकप्रिय बनाता है। आर्ट ऑफ लिविंग के अध्यापक नॉलेज सेशन भी चलाते हैं। इस सेशन के दौरान उपस्थित प्रतिभागियों को जीवन जीने की कुछ ऐसी कुंजियां दी जाती है , जिन्हें वह अपने जीवन में अपनाकर जीवन को तनाव मुक्त बनाते हैं। उन्होंने एकाग्र और तेजस से भरे जीवन के लिए हैप्पीनेस प्रोग्राम को अत्यंत लाभकारी करार दिया।
विद्वान अध्यापक सत्यनारायण प्रसाद ने हैप्पीनेस प्रोग्राम को परिभाषित करते हुए कहा कि शरीर से तनावपूर्ण टॉक्सिंस को बाहर निकालने में इसकी महत्वपूर्ण भूमिका है। इस कोर्स से मानव का मन शांत व स्थिर हो जाता है। निर्धारित कार्यक्रम के अंतर्गत प्रतिभागियों को योग , ध्यान , रोग मुक्त शरीर , तनाव मुक्त मन , कंपन मुक्त श्वास , हिंसा और नशा मुक्त समाज आदि का प्रायोगिक ज्ञान दिया जाता है और उन्हें स्वस्थ एवं दीर्घायु इंसान बनाया जाता है।
कोर्स में हिस्सा लेने वाले प्रतिभागी डी. डी. वर्मा ने आर्ट ऑफ लिविंग के सभी विद्वान अध्यापकों को तहे दिल से धन्यवाद देते हुए कहा कि जमुई में अनूठा और अजूबा प्रोग्राम के संचालन के लिए आप प्रशंसा के पात्र हैं।
ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल की सचिव कुसुम सिन्हा ने हैप्पीनेस अध्यापकों को बेहतरीन कार्यक्रम के आयोजन के लिए बधाई देते हुए कहा कि यह कोर्स हमारे कार्यकुशलता और उत्साह में वृद्धि करता है। अतः हमें ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस कोर्स से जोड़ने का प्रयास करते रहना चाहिए ताकि लोग तनावमुक्त व स्वस्थ जीवन व्यतीत कर सकें।
प्रतिभागी अप्पू जी , निरंजन कुमार सिंह , सूर्यकांत भगत , श्यामानंद साह समेत दर्जनों लोग हैप्पीनेस प्रोग्राम में हिस्सा ले रहे हैं और जीवन जीने की कला सीख रहे हैं।
उद्घाटन सत्र के बाद विद्वान अध्यापक सत्यनारायण प्रसाद ने प्रतिभागियों को सुदर्शन क्रिया , योग , ध्यान , प्रणायाम आदि से रूबरू कराया और सबों को प्रायोगिक ज्ञान दिया। प्रतिभागी उमंग के साथ हैप्पीनेस कोर्स कर रहे हैं।



