जमुई/बिहार। सीबीएसई मान्यता प्राप्त प्रसिद्ध निजी शिक्षण संस्थान मणिद्वीप एकेडमी के वर्ग 07 की प्रतिभाशाली सुता शगुन कुमारी का नामांकन राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाली कबड्डी प्रतियोगिता के लिए किया गया है। शगुन के नामांकन से पाठशाला परिवार के साथ उसके परिजन मुदित हैं।
प्राचार्य निभा रानी ने इस आशय की जानकारी देते हुए कहा कि जमुई में जिला स्तर पर कबड्डी प्रतियोगिता में श्रेष्ठ प्रदर्शन के बाद शगुन कुमारी दरभंगा में राज्य स्तर पर आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का परचम लहराया। निर्णायक मंडल ने शगुन के श्रेष्ठ प्रदर्शन को देखते हुए उसे राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाली कबड्डी प्रतियोगिता के लिए फिलहाल नामांकित किया है।
उल्लेखनीय है कि मणिद्वीप एकेडमी की कुल 21 बेटियां अंडर 14 , 17 और 19 आयु वर्ग के अंतर्गत दरभंगा में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में अपना दम दिखा रही है। इसी क्रम में शगुन कुमारी को राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाली कबड्डी प्रतियोगिता के लिए नामांकित किया गया है।
उधर शगुन की सफलता पर विद्यालय के निदेशक डॉ. बी. अभिषेक , उप प्राचार्य सोना रजक , खेल शिक्षक अनुज कुमार आदि ने खुशी का इजहार किया है और उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
इधर मणिद्वीप एकेडमी जमुई के 14 सुपुत्र अंडर 14 , 17 और 19 के उम्र वाली रग्बी प्रतियोगिता में जिला स्तर पर चयनित होने के बाद मधुबनी में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे हैं और अपने प्रतिद्वंदी टीमों को कड़ी टक्कर दे रहे हैं। इसी संदर्भ में संबंधित विद्यालय की कुल 05 बेटियां जिला स्तर पर आयोजित अंडर 14 और 17 आयु वर्ग की योग प्रतियोगिता में सफलता का परचम लहराने के बाद राज्य स्तर पर आयोजित योग प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए मुंगेर जायेगी।
खेल शिक्षक अनुज कुमार अपने कुशल मार्गदर्शन से खिलाड़ियों का क्षमतावर्धन कर रहे हैं और उन्हें विरोधी टीम से लोहा लेने के लिए उनकी प्रतिभा को तराश रहे हैं। खेल के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन को लेकर विद्यालय में उत्स्वी माहौल देखा जा रहा है।