जमुई/बिहार. पुलिस लाइन मलयपुर के वीर भूमि पर नव प्रशिक्षु आरक्षियों ने पासिंग आउट परेड के रिहर्सल का भव्य प्रदर्शन किया। पारण परेड 08 नवंबर को उक्त मैदान पर निर्धारित है। समादेष्टा सह प्राचार्य हिमांशु शंकर त्रिवेदी ने परेड रिहर्सल का निरीक्षण किया। बाद में उन्होंने प्रशिक्षु आरक्षियों को कर्तव्य एवं सेवा की शपथ दिलाई और पुलिस सेवा के लिए जरूरी दिशा निर्देश दिए। उन्हें सेवाकाल के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में बताया।
नव प्रशिक्षु जवान पासिंग आउट परेड के रिहर्सल में उमंग और उत्साह से लबरेज दिख रहे थे। पूर्वाभ्यास से पहले मैदान की सफाई और साज - सजावट कराई गई। रिहर्सल परेड के दौरान प्रशिक्षु आरक्षियों की कदम ताल से लेकर मैदान पर चलते हुए शेल्यूट की मुद्रा आकर्षक दिखी।
आरक्षी अलग - अलग रंग के पटकों और टोपियों के साथ नजर आए। अपनी खाकी वेशभूषा में जवानों ने अपनी गतिविधियों में पूरा उत्साह दिखाया। प्रदर्शन में आरक्षियों के अनुशासन के साथ उनके धैर्य और क्षमताओं को भी परखा गया। इस दौरान लाइन बाबू सुनील कुमार सिंह समेत अधिकांश संबंधित पुलिस अधिकारी मौजूद थे।
सीबीएसई मान्यता प्राप्त प्रसिद्ध निजी शिक्षण संस्थान ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल बेटों ने जहां बैंड धुन से पासिंग आउट परेड को भव्यता प्रदान किया वहीं इसी स्कूल की बेटियों ने राष्ट्रगान गाकर उपस्थित लोगों में देश प्रेम जागृत किया। शिक्षक अनिल कुमार सिन्हा की सराहनीय भूमिका रही।