जमुई/बिहार। डीएम राकेश कुमार और पुलिस अधीक्षक डॉ. शौर्य सुमन ने संयुक्त रूप से एशियन पैरा गेम्स की ऊंची कूद की विधा में स्वर्ण पदक जीतने वाले शैलेश कुमार को पुष्प गुच्छ एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया और उनके स्वर्णिम भविष्य की कामना की।
उल्लेखनीय है कि अलीगंज प्रखंड अंतर्गत इस्लामनगर गांव निवासी शैलेश कुमार ने चीन में आयोजित एशियन पैरा गेम्स की ऊंची कूद विधा में जबर्दस्त छलांग लगाकर सीधे स्वर्ण पर कब्जा जमाया। श्री कुमार की उपलब्धि से जमुई जिला समेत पूरा राष्ट्र गौरवान्वित है।