जमुई/बिहार। प्रसिद्ध समाजसेविका डॉ. स्मृति पासवान एशियन पैरा गेम्स के ऊंची कूद विधा में श्रेष्ठतम प्रदर्शन कर स्वर्ण पदक अपने नाम करने वाले शैलेश कुमार के पैतृक निवास अलीगंज प्रखंड अंतर्गत इस्लामनगर गांव गईं और वहां उनसे शिष्टाचार मुलाकात कर देश - दुनिया में तिरंगा का मान बढ़ाने के लिए उन्हें बातिन से बधाई और शुभकामना दी। मौके पर उन्होंने उनके माता - पिता एवं परिजनों से भी भेंट की और शैलेश को प्रतिभाशाली बताया।
कहा की प्रतिभाशाली शैलेश कुमार उत्कृष्टता के उदाहरण हैं। उनका समर्पण , सटीकता और जुनून उन्हें न केवल एथलेटिक्स में चैंपियन बनाया है बल्कि पूरे खेल जगत में अद्वितीय उत्कृष्टता का परिचय दिया है।
डॉ. पासवान ने शैलेश कुमार की आसमानी उपलब्धि के लिए उनके जज्बे और जुनून को सलाम किया साथ ही उन्हें अंग वस्त्र , पुष्प गुच्छ , स्मृति चिन्ह आदि देकर उनका मान बढ़ाया।
मणिद्वीप एकेडमी के निदेशक डॉ. बी. अभिषेक , अंजली समीरा किंडो , जवाहर यादव आदि ने भी शैलेश कुमार से उनके घर पर उनसे मुलाकात की और उनके ऐतिहासिक उपलब्धि को सैल्यूट करते हुए उन्हें असंख्य बधाई के साथ अशेष शुभकामना दी है।