Bihar News: जमुई में साथी ग्रुप की बैठक में जनसंपर्क को तेज करने पर जोर - Rajneeti Chowk : Hindi News हिन्दी न्यूज, Hindi Samachar, हिन्दी समाचार, Latest News, Rajneeti

राजनीति चौक के रिपोर्टर बनें

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, 10 November 2023

Bihar News: जमुई में साथी ग्रुप की बैठक में जनसंपर्क को तेज करने पर जोर

जमुई/बिहार। पूर्व प्रभाग आयुक्त देवी कुमारी की अध्यक्षता में सरकारी अतिथि गृह में साथी ग्रुप के सम्मानित सदस्यों की महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गई जिसमें जनसंपर्क अभियान को और गति दिए जाने पर बल दिया गया। इस अवसर पर दर्जनों सदस्य उपस्थित थे।

साथी ग्रुप की प्रधान एवं प्रमुख समाजसेविका डॉ. स्मृति पासवान ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि जन संपर्क अभियान से साथी ग्रुप को अलग पहचान मिल रही है और इसके समर्थकों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है।उन्होंने सम्मानित सदस्यों से गुजारिश करते हुए कहा कि इसे और तेज करें ताकि हम अपनी नीतियों एवं कार्यक्रमों से जनता को रूबरू करा सकें।

उन्होंने महापर्व छठ के बाद ग्रुप की गतिविधियों को और तेज किए जाने पर बल देते हुए कहा कि कैलेंडर तैयार कर मुहिम को अमलिजामा पहुंचाया जाएगा। डॉ. पासवान ने ग्रुप के सदस्यों के साथ जनता के प्रति हृदय से आभार जताते हुए उन्हें दिवाली , चित्रगुप्त पूजा , गोवर्धन पूजा और लोक आस्था का महापर्व छठ की अग्रिम बधाई और शुभकामना दी है।

अधिवक्ता रूपेश कुमार सिंह ने कहा कि जमुई लोक सभा क्षेत्र आज भी पहचान के लिए ललायित है। ज्वलंत मुद्दे आज भी सुरसा की तरह मुंह फैलाए जा रही है। उन्होंने इसके निदान के लिए ठोस रणनीति अख्तियार किए जाने की बात कही। श्री सिंह ने समाजसेविका डॉ. स्मृति पासवान की सोच , जुनून और जज्बे को पंख दिए जाने का ऐलान किया।
समाजसेवी मो. जहांगीर ने कहा कि देश करीब 76 साल पहले आजाद हो गया लेकिन जमुई अभी भी विकास के मामले में गुलाम है। उन्होंने जनता को इस पर गंभीरता से विचार करने का संदेश देते हुए कहा कि सकारात्मक निर्णय लेने का वक्त आ गया है। उन्होंने डॉ. स्मृति पासवान की नीतियों की जमकर तारीफ की।

पूर्व प्रभाग आयुक्त देवी कुमारी , शिक्षाविद डॉ. बी. अभिषेक , मो. खुर्शीद आलम , अशोक कुमार सिन्हा , गुंजन सिंह , चंदन , अंजली समीरा किंडो , गुड़िया कुमारी , लक्ष्मी कुमारी , मो. नसीरुद्दीन , मो. जहांगीर , गणेश हेंब्रम , सीताराम टुड्डू आदि लोगों ने बैठक में हिस्सा लिया और अपने - अपने सुझाव पेश किए।

Post Top Ad