चंदौली (यूपी) | रिपोर्टर : आनन्द कुमार : बलुआ थाना के अंतर्गत कैथी गाँव के पंचायत भवन से पूर्व में चुकाए गए इन्वर्टर बैटरी व, C, P, U, कम्प्यूटर को चुराने वाले दो चोर पकड़े गए जो चोरी की बात स्वीकार किया। पंचायत भवन में चोरी की बात स्वीकार करते ही पुलिस ने एक दूसरी घटना का भी खुलासा कर पीठ थपथपाई।
बलुआ पुलिस की माने तो सोमवार की शाम को उ0नि0 अभिषेक शुक्ला व मनीष कुमार हमराह के साथ वाहन चैकिंग कर रहे थे। उसी दौरान मुखबिर ने यह सुचना दिया कि पिछले तीन माह से पूर्व विद्यालय में हुआ चोरी के समान को बचाने जा रहा है। इसके बाद पुलिस ने तिरगांवा बैरियर के पास से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।
इनमें सोनू गौड़ उर्फ भूसी पुत्र स्व0 रघुवीर प्रसाद उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम उमड़ा व चंदन पुत्र रामजी सहिजन उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम अगस्ततिपुर को रात्रि 02:40 बजे गिरफ्तार किया गया है। पुलिस से पूछताछ में अभियुक्तगण के पास से चोरी के 2250 रुपये व एक अदद बोरे में एक अदद इन्वर्टर व एक अदद इन्वर्टर बैटरी लूमिनस का मिला पूछताछ में बताया कि वो पंचायत भवन कैथी से इन्वर्टर, बैटरी, मनिटर तथा सीपीयू आदि चुराए थे।
पुलिस ने इन्हीं चोरों पर कर दिया एक और चोरी का खुलासा
सूत्रों का कहना है कि जब इन्वर्टर बैटरी चोरी की बात स्वीकार करते ही पुलिस ने गुरेरा में नरेन्द्र कुमार यादव के मुकदमा का भी खुलासा कर दिया नरेंद्र के घर में घूस कर नकदी सहित गहने चुराये जाने कि बात भी चोरों ने स्वीकार किया और 16000रूपया में से 2250रुपए बचत दिखाया चोरी का खुलासा कर पुलिस अपनी पीठ थपथपा रही है। आखिर जो चोर पकड़ लिया गया है चोरों की निशानदेही पर यह भी खुलासा होना चाहिए कि गहने किस दुकानदार के यहाँ बेचें है। लेकिन ऐसा कुछ हुआ नहीं इस खुलासा के साथ ही आईजीआर एस में लंबित मुकदमे से बलुआ पुलिस को मुक्ति मिल गई।