चंदौली (यूपी) | रिपोर्टर : आनन्द कुमार : सकलडीहा-चंदौली से सैदपुर फोर लेन मार्ग निर्माण के लिए शासन की ओर से राशि स्वीकृत हो गई है। इसके बाद भी निर्माण कार्य कछुए की गति से होने के कारण बरसात में सड़क जगह-जगह झील के रूप में तब्दिल हो गया है। सुबह से शाम आने जाने वाले राह गीर से लेकर अधिवक्ताओं को काफी परेशानी हो रही है। इसके बाद भी विभागीय ठेकेदार और अधिकारी अनजान बने बैठे हैं। जब कि शासन की ओर से दीपावली से पूर्व सड़कों को गढ्ढा मुक्त करने का दावा किया जा रहा है।
चंदौली से सकलडीहा, चहनियां, सैदपुर मार्ग राष्ट्रीय राज्य*मार्ग घोषित करने पर लोगों के बीच काफी उत्साह है। लेकिन पिछले दो साल से अधिक समय से सड़क पर जगह, जगह गढ्ढा और जर्जर हो हो जाने के कारण वाहन से तो दूर पैदल चलना भी दूभर होगया है आने जाने वाले अनजान लोग आये दिन गड्ढे में गिरकर बच्चे और महिला सहित घायल हो जाते हैं।
जबकि शासन की ओर से सड़क निर्माण औरगड्डा मुक्त बनाने के लिए सरकार की ओर से घोषणा भी किया गया है। इसके बाद बिभागीय अधिकारी से लेकर ठेकेदार सड़कों को गड्डा मुक्त करने कवायत तक नहीं शुरू किया है। जिससे सुबह शाम सरकारी कार्यालयों और तहसील आने जाने वाले अधिकारियों एवं राहगीर व, अधिवक्ता से लेकर कर्मचारियों और राहगीरों में आक्रोश है।
इस बार अध्यक्ष अशोक मिश्रा, नितिन तिहारी, पूर्व महामंत्री पंकज सिंह, श्रीवास्तव सिंह, शिवकुमार सिंह सरेश यादव अजय सिंह ,विपिन पाण्डेय, जुलूम तिवारी ,सोनू पाण्डेय सहित अन्य अधिवक्ताओंने शासन प्रशासन से सड़क खड्डा मुक्त बनाने की मांग की है।