चंदौली (यूपी) | रिपोर्ट : आनंद कुमार : सहकार से समृद्धि की ओर के नारे के साथ सहकारिता विभाग द्वारा बी फैक्स सहकारी समिति दिघवट के अंतर्गत ग्राम सभा बरंगा पंच देवरा में शुक्रवार को सदस्यता अभियान के क्रम में कुल 60 सदस्य बनाए गये।
प्राप्त जानकारी के अनुसार चंदौली जनपद सकलडीहा ब्लाक के बी फैक्स सहकारी समिति दिघवट के सदस्यता अभियान चलाया गया। जिससे की समिति के संबंधित किसानों को सरकार के भावी योजनाओं की जानकारी देकर जागरूक करने के साथ 60 सदस्य बनाए गए हैं।
इस दौरान त्रिभुवन नाथ नाग शाखा प्रबंधक जिला सहकारी बैंक शाखा सकलडीहा जनपद चंदौली के कहा कि केंद्र सरकार के सहकारिता मंत्री अमित शाह एवं यूपी के सहकारिता मंत्री जेपी एस राठौर के नेतृत्व में बी फैक्स समितियों में सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें किसानों, बेरोजगार युवाओं, महिला जिनकी उम्र 18 वर्ष के ऊपर है, वह लोग ₹212 देकर सदस्य बन सकते हैं।
उन्होंने बताया कि खाद, बीज के अलावा अब किसानों को मुर्गी पालन, मत्स्य पालन, डेयरी सहित अन्य रोजगार उपलब्ध कराने की योजना पर काम हो रहा है। इसलिए अधिक से अधिक किसान भाई सदस्य बन कर लाभ उठा सकते है।इस दौरान दर्जनों किसान सदस्य बने।
सदस्यता अभियान में त्रिभुवन नाथ नाग शाखा प्रबंधक, जिला सहकारी बैंक शाखा सकलडीहा, प्रभारी सचिव राम प्यारे यादव, प्रकाश यादव ,अनील कुमार, दशरथ प्रसाद ,सीता राम,रामजीत, राजेश कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।