Bihar News: साप्ताहिक रविवारीय यात्रा में जमुई के बुकार ग्राम में साइकिल यात्रियों ने किया पौधरोपण - Rajneeti Chowk : Hindi News हिन्दी न्यूज, Hindi Samachar, हिन्दी समाचार, Latest News, Rajneeti

राजनीति चौक के रिपोर्टर बनें

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, 30 October 2023

Bihar News: साप्ताहिक रविवारीय यात्रा में जमुई के बुकार ग्राम में साइकिल यात्रियों ने किया पौधरोपण

जमुई/बिहार। अगर मन में हो हौसला तो बड़ी से बड़ी कठिनाईया भी छोटी लगने लगती है, इसी को सही साबित करने में लगे जमुई के कुछ युवा आज साईकिल यात्रा एक विचार जमुई के बैनर तले 4 सदस्यों ने जमुई प्रखण्ड से निकलकर कल्याणपुर, सिकरिया, सोनपे होते हुए जमुई प्रखण्ड के अंतर्गत बुकार ग्राम पहुँचकर 408 वी यात्रा पूर्ण की गई।
बुकार ग्रामवासी मनीष कुमार द्वारा बताया गया कि जिस तरह आपलोग अपने व्यस्तम कार्यशैली से थोड़ा समय निकालकर पर्यावरण को संरक्षण करने में लगे हुए है इसी तरह सभी लोगों की भी विचारधारा होनी चाहिए तब जाके यह पृथ्वी हमारे आने वाले भविष्य के लिये बची रह पाएगी।

सदस्य आकाश कुमार द्वारा मृदा संरक्षण पर जोर देते हुए यह बताया कि पृथ्वी पर एक महत्वपूर्ण प्राकृतिक संसाधन मिट्टी है जो प्रत्यक्ष रूप से वनस्पतियों और धरती पर मानव जीवन तथा पशुओं को अप्रत्यक्ष रूप से सहायता करती है। मिट्टी मनुष्य जीवन के लिए अमूल्य है। जैसे हमारे जीवन के लिए हवा और पानी महत्वपूर्ण होता है उसी तरह मिट्टी भी हमारे लिए अति आवश्यक होता है। 

उन्होंने कहा कि मिट्टी हमारा और पेड़-पौधों का भरण पोषण करती है। हम मनुष्य के गलत गतिविधियों के वजह से मृदा नष्ट और दूषित हो रही है जिसका असर केवल धरती पर ही नहीं बल्कि सभी तरह के जिव-जंतु, पेड़-पौधे और मानव जाती पर दिखाई पड़ रहा है. इसलिए मृदा का संरक्षण करना बहुत ही जरुरी है। मृदा अपरदन से बचने का सबसे अच्छा तरीका वृक्षारोपण ही है।

इस यात्रा में सदस्य आकाश कुमार, शेषनाथ राय, आकाश कुमार ठाकुर, सिंटू कुमार सहित कई स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे।

Post Top Ad