चंदौली (यूपी), 30 अक्टूबर 2023 | रिपोर्ट : आनन्द कुमार : भारत सरकार की प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत रविवार को सकलडीहा में दर्जनों लाभार्थियों को नि:शुल्क गैस व चुल्हा सहित अन्य सामाग्री वितरण किया गया। इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि बीजेपी नेता सूर्यमुनी तिवारी ने सरकारी की विभिन्न योजनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला।
सरकार की उज्जवला योजना के तहत गैस सिलेंडर मिलने पर लाभार्थियों ने हर्ष जताया।शासन की ओर से साल में दो बार फ्री गैस सिलेंडर देने की तैयारी दिवाली पर शुरू होने वाली है। इसके पूर्व प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत सकलडीहा विकास खंड के दर्जनो लाभार्थियों को नि:शुल्क गैस सिलेडर के साथ चुल्हा, रेगुलेटर, पाइप सहित अन्य सामाग्री का वितरण राजभारत गैस की ओर से किया गया।
बतौर मुख्य अतिथि सूर्यमुनी तिवारी ने कहा कि देश में मोदी सरकार महिला कल्याण के लिए अनेकों लोक कल्याणकारी योजना चला रही है। सरकार महिलाओं के लिए नि: शुल्क गैस सिलेंडर, इज्जत घर, राशन कार्ड सहित अनेकों योजनाओं से लाभान्वित व आत्मनिर्भर बनाने में जुटी है।
वही भाजपा नेता विजय गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री की उज्जवला योजना महिलाओं के लिये खुशहाली भरी योजना है। इससे काफी सहुलियत ग्रामीण अंचल पर मिल रहा है।
इस मौके पर राज भारत गैस के निदेशक राजबहादूर सोनकर ,मंडल अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह, विजय गुप्ता, कुमुद बिहारी सिंह, गया सिंह, मुसाफिर प्रजापति, मुन्नीलाल, रविशेखर राय, दीपक केशरी, राजबहादुर, मोनू पाण्डेय सहित अन्य लोग मौजूद रहे।