जमुई : कंसेप्ट एंड सॉल्यूशन कोचिंग सेंटर का हुआ उद्घाटन, बच्चों में दिखा उत्साह - Rajneeti Chowk : Hindi News हिन्दी न्यूज, Hindi Samachar, हिन्दी समाचार, Latest News, Rajneeti

राजनीति चौक के रिपोर्टर बनें

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, 2 December 2022

जमुई : कंसेप्ट एंड सॉल्यूशन कोचिंग सेंटर का हुआ उद्घाटन, बच्चों में दिखा उत्साह

जमुई/बिहार। जमुई शहर के जाने - माने शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. एस. एन. झा ने जमुई - सिकंदरा मुख्य मार्ग पर बिजली ऑफिस के निकट अवस्थित विद्या विहार मॉडल स्कूल के परिसर में " कंसेप्ट एंड सॉल्यूशन" नामक कोचिंग सेंटर का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस अवसर पर डॉ. सूर्यनंदन सिंह , डॉ. अभिषेक , जिला छायाकार राजीव कुमार सिंह उर्फ पप्पू जी , समाजसेवी रामाश्रय सिंह उर्फ झुंन्ना सिंह , भगवान सिंह , ब्रज मोहन सिंह , शंकर सिंह , पुरुषोत्तम पांडे समेत कई शिक्षाविद और छात्र - छात्रा उपस्थित थे। कोचिंग सेंटर को लेकर विद्यार्थियों में जबरदस्त उत्साह देखा गया। 

       डॉ. झा ने कंसेप्ट एंड सॉल्यूशन कोचिंग सेंटर को जमुई में शिक्षा के उत्तरोत्तर विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का संदेश देते हुए कहा कि  शिक्षक बेहतर शिक्षा देकर यहां की प्रतिभा को निखारें और उन्हें शिखर छूने का अवसर प्रदान करें। कमजोर विद्यार्थियों पर खास निगाह रखनी होगी , तभी इस कोचिंग सेंटर का उद्देश्य पूरा हो सकेगा। डॉ. झा ने कोचिंग सेंटर के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले बच्चों पर विशेष ध्यान देने का संदेश दिया। 

    कंसेप्ट एंड सॉल्यूशन कोचिंग सेंटर के निदेशक ई. राकेश कुमार ने कहा कि आज के इस आधुनिक युग में बच्चों को बेहतरीन शिक्षा मुहैया कराने के लिए एक छत के नीचे पुख्ता प्रबंध किया गया है। यहां वर्ग छः से दस तक के बच्चों के साथ प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होने वाले विद्यार्थियों को गणित और विज्ञान विषय की सम्पूर्ण जानकारी दी जाएगी। निदेशक ने बताया कि कंसेप्ट एंड सॉल्यूशन में बैंक , रेलवे , सब इंस्पेक्टर , आर्मी , एसएससी , जीडी समेत तमाम सरकारी नौकरियों हेतु आयोजित होने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए सही तरीके से कोचिंग करायी जाएगी। उन्होंने विद्यार्थियों से यथाशीघ्र नामांकन कराए जाने की अपील की।
     
शिक्षाविद सचिन पद्माकर , धीरज कुमार आदि ने भी कंसेप्ट एंड सॉल्यूशन कोचिंग सेंटर को परिभाषित किया और इसकी उपलब्धियों को गिनाया। इस अवसर पर विद्यार्थी हर्षित दिखे।

Post Top Ad