ब्रिटेन की प्रधानमंत्री लिज ट्रस ने महज 45 दिनों में पीएम पद से दिया इस्तीफा - Rajneeti Chowk : Hindi News हिन्दी न्यूज, Hindi Samachar, हिन्दी समाचार, Latest News, Rajneeti

राजनीति चौक के रिपोर्टर बनें

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, 23 October 2022

ब्रिटेन की प्रधानमंत्री लिज ट्रस ने महज 45 दिनों में पीएम पद से दिया इस्तीफा

ब्रिटेन/अंतरराष्ट्रीय। ब्रिटेन की प्रधानमंत्री लिज ट्रस ने कंजरवेटिव पार्टी में अपने नेतृत्व के खिलाफ खुली बगावत के बाद गुरुवार को पीएम पद से इस्तीफा दिए जाने का ऐलान कर दिया। डाउनिंग स्ट्रीट के बाहर उन्होंने कहा " मैं वह उपाय नहीं कर सकी जिसके लिए मैं चुनी गई थी।" 

ट्रस ने कहा कि उन्होंने महाराजा चार्ल्स को बताया है कि वे कंजरवेटिव पार्टी के नेता के रूप में इस्तीफा दे रही हैं। ट्रस केवल 45 दिनों के लिए प्रधानमंत्री रहीं। किसी भी ब्रिटिश प्रधानमंत्री का यह सबसे छोटा कार्यकाल है। इस्तीफे के बाद पूर्व पीएम लिज ट्रस ने अपनी तरफ से प्रतिक्रिया दी। 

उन्होंने कहा कि वर्तमान स्थिति को देखते हुए मुझे लगता है कि मैं उन वादों को पूरा नहीं कर पाई , जिनके लिए मैं लड़ी थी। मैंने सबों को जानकारी दे दी है कि अब मैं प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे रही हूं। लिज ट्रस ने इस बात पर भी जोर दिया है कि जब वे पीएम बनी थीं , तब देश में आर्थिक स्थिरता नहीं थी। परिवारों को इस बात की चिंता था कि बिल कैसे जमा किया जाए।
    
लिज ट्रस ने कहा कि हमने टैक्स कम करने का सपना देखा था। मजबूत अर्थव्यवस्ता की नींव डालने की कोशिश की थी। लेकिन मुझे लगता है कि वर्तमान में मैं डिलीवर नहीं कर पाई हूं। इसलिए इस्तीफा दे रही हूं। टैक्स कटौती संबंधित बदलाव के चलते लिज ट्रस का अपनी ही पार्टी में विरोध शुरू हो गया था। कंजरवेटिव  पार्टी के अधिकांश सदस्य उनपर पर इस्तीफा देने का दबाव बना रहे थे। उन्होंने अंततः पीएम पद से इस्तीफा दे दिया।

Post Top Ad