अमेठी की 10 हजार महिलाओं को सांसद की सौगात, दिवाली पर भेजी साड़ियां और दीपक - Rajneeti Chowk : Hindi News हिन्दी न्यूज, Hindi Samachar, हिन्दी समाचार, Latest News, Rajneeti

राजनीति चौक के रिपोर्टर बनें

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, 23 October 2022

अमेठी की 10 हजार महिलाओं को सांसद की सौगात, दिवाली पर भेजी साड़ियां और दीपक

अमेठी/उत्तर प्रदेश। अमेठी में दीपावली पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने जिले की महिलाओं के लिए सौगात भेजी है। उनके द्वारा सौगात के रूप में भेजी गई साड़ी और दीपों का पैकेट कैंप कार्यालय पहुंच गया है , जहां चार संगठनों के पदाधिकारियों ने उसे ग्रहण किया। यहां से कार्यकर्त्ता उसे ग्रहण कर गांव जाएंगे और जरूरतमंद महिलाओं के बीच वितरित करेंगे     
सांसद ने 10 हजार साड़ियां और दीपों का पैकेट भेजा है। गौरीगंज स्थित सांसद के कैम्प कार्यालय से भाजपा नेताओं की मौजूदगी में इन तोहफों को किसान मोर्चा , उत्थान सेवा संस्थान , महिला मोर्चा और युवा मोर्चा के पदाधिकारियों को सौंपा गया। वितरण की जिम्मेदारी इन्हीं संगठनों की है। इनके कार्यकर्ता जिले के सभी गांवों में जाकर जरूरतमंद महिलाओं को साड़ी और दीपों के पैकेट देंगे।

   प्रदेश मंत्री और जिला प्रभारी संजय राय ने कहा कि सांसद स्मृति ईरानी हमेशा अमेठी के लोगों के सुख - दुःख में साथ खड़ी रहती हैं। दीपावली के तोहफे के रूप में अमेठी की महिलाओं के लिए साड़ियां और दीपों के पैकेट भेजे गए हैं। 
  उधर क्षेत्र की महिलाएं सांसद के द्वारा साड़ी और दीपों का पैकेट भेजे जाने पर मुदित हैं। आधी आबादी उन्हें नेक दिल इंसान बताकर उनकी तारीफ कर रही हैं।

Post Top Ad