दिवाली की पूर्व संध्या पर अयोध्या में रहेंगे पीएम मोदी, जलाए जाएंगे 15 लाख दीये - Rajneeti Chowk : Hindi News हिन्दी न्यूज, Hindi Samachar, हिन्दी समाचार, Latest News, Rajneeti

राजनीति चौक के रिपोर्टर बनें

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, 23 October 2022

दिवाली की पूर्व संध्या पर अयोध्या में रहेंगे पीएम मोदी, जलाए जाएंगे 15 लाख दीये

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दिवाली की पूर्व संध्या पर रविवार को अयोध्या में रहेंगे। वह रामलला विराजमान की पूजा-अर्चना करेंगे और रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों की भी समीक्षा करेंगे।

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने शुक्रवार को एक बयान में यह जानकारी दी। पीएमओ ने बताया कि प्रधानमंत्री रविवार की शाम भगवान श्री रामलला विराजमान की पूजा अर्चना करेंगे और इसके बाद तीर्थ क्षेत्र में चल रहे निर्माण कार्यों का मुआयना करेंगे। 
  
प्रधानमंत्री करीब 5.45 बजे भगवान राम का ‘‘राज्याभिषेक'' करेंगे और इसके बाद वह सरयू नदी के किनारे बने नए घाट पर आरती भी करेंगे तथा दीपोत्सव समारोह में शिरकत करेंगे। अयोध्या में इस बार छठी बार दीपोत्सव समारोह का आयोजन किया जा रहा है। पहली बार प्रधानमंत्री इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इस अवसर पर अयोध्या में 15 लाख दीये जलाए जाएंगे। 
      
पीएम मोदी के अयोध्या आगमन को लेकर प्रशासनिक तैयारी जारी है। जनता उनका अंतस से इस्तकबाल करने का मन बना चुकी है।

Post Top Ad