हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कि आज देश में ही नहीं विदेशो में भी चर्चा रहती है क्योंकि वह अपने स्टाइल और काम के लिए दुनिया में जाने जाते हैं । वैसे तो वह किसी परिचय के मोहताज नहीं है क्योंकि उनका नाम ही काफी है, लेकिन कुछ ऐसी अनसुनी बातें शायद आप भी नहीं जानते होंगे जिन्हें मैं आपके साथ आज से शेयर कर रही हूं। नरेंद्र मोदी जी का हमेशा विवादों से रिश्ता रहा है क्योंकि मोदी जी की शादी को लेकर भी उनके राजनिती में आने के बाद बहुत बड़ा विवाद रहा है जो विपक्ष ने खुब उछाला है ।
यह सब जानते हैं कि नरेंद्र मोदी जी शादीशुदा है, पर वह अपनी पत्नी के साथ ना रहकर अकेले रहते हैं। उनकी बहुत छोटी उम्र में ही शादी हो गई थी और उसके बाद उन्होंने अपनी पत्नी को यह कहकर घर भेज दिया था कि अभी आपकी पढने की उम्र है और वह पढ़ाई करने के लिए अपने घर चली गई उसके बाद वह दोनों कभी नहीं मिले और पढ़ाई पर करने के बाद नरेन्द्र मोदी की पत्नी ने टीचर की नौकरी की और अपना सारा जीवन मायके में बिताया है।
अब वह दोनों अलग-अलग रहने लगे थे क्योंकि मोदी का बचपन से सन्यासी बनना चाहते थे। वह शुरू से ही साधु संत और पूजा पाठ की ओर बहुत ज्यादा आकर्षित रहते थे। सन्यासी बनने के लिए मोदी जी छोटी उम्र में घर छोड़ कर घर से चले गए थे। इस दौरान वह रामकृष्ण परमहंस आश्रम सहित कई जगह पर घूमे और अंत में हिमालय पहुंच गए और कई महीनों तक साधुओं के साथ रहे। 2 साल बाद जब हिमालय से वापस लोटकर देश की सेवा के लिए समर्पित हो गये ।
- जसोदा बहन का गाँव गुजरात के बांसवाड़ा जिले में है।
अब वह दोनों अलग-अलग रहने लगे थे क्योंकि मोदी का बचपन से सन्यासी बनना चाहते थे। वह शुरू से ही साधु संत और पूजा पाठ की ओर बहुत ज्यादा आकर्षित रहते थे। सन्यासी बनने के लिए मोदी जी छोटी उम्र में घर छोड़ कर घर से चले गए थे। इस दौरान वह रामकृष्ण परमहंस आश्रम सहित कई जगह पर घूमे और अंत में हिमालय पहुंच गए और कई महीनों तक साधुओं के साथ रहे। 2 साल बाद जब हिमालय से वापस लोटकर देश की सेवा के लिए समर्पित हो गये ।
- नरेन्द्र मोदी का जन्म 17 सितंबर 1950 को वड़नगर में दामोदार दास मूलचंद मोदी और हीराबेन के यहां हुआ है।
- नरेन्द्र मोदी 5 भाई-बहनों में से दूसरे नंबर की संतान हैं।
- नरेन्द्र मोदी को बचपन में नरिया कहकर बुलाया जाता था। जो घर का छोटा नाम था।
- नरेंद्र मोदी भारत के 15 वे प्रधानमंत्री हैं। और गुजरात के चार बार मुख्यमंत्री रह चुके हैं।
- नरेन्द्र मोदी संघ में कुर्ते की बांह छोटी करवा लीं, ताकि वह ज्यादा खराब न हो, जो वर्तमान में मोदी ब्रांड का कुर्ता बन गया है और देशभर में मशहूर है।
- नरेन्द्र मोदी 1975 में इमरजेंसी के दौरान सरदार का रूप धारण कर ढाई सालों तक पुलिस की जासूसी करते रहे।
मोदी की फैशन च्वाइस हमेशा सुर्खियों में रहती है लेकिन किसी को नहीं पता वो अपने कपड़े कहां से लेते हैं। आपको बता दें कि पीएम मोदी अपने कपड़े 'जेड ब्लू' ब्रांड से खरीदते हैं जो कि अहमदाबाद की टेक्टाइल कंपनी है।
पीएम मोदी को हिंदुत्व से प्यार करने वाला बोला जाता है लेकिन बहुत कम लोगों को पता है कि पीएम मोदी का बुद्धिजम से अलग लगाव है। इसका कारण है कि उनकी जन्मभूमि वडनगर का भी हिन्दुत्व और बुद्धिस्म से खास रिश्ता रहा है।
- पीएम मोदी बचपन में स्कूल के बाद रेलवे स्टेशन पर घूम-घूमकर चाय बेचते थे। उनकी मां घरों में बरतन धोने का काम करती थीं।
- पीएम मोदी को कविता लिखने और फोटोग्राफी का बहुत शौक है। वो गुजराती में लिखते हैं और उन्होंने कई किताबें भी लिखी हैं। उनके द्वारा खीचीं गई तस्वीरों की प्रदर्शनी भी लगाई जा चुकी है।
- पीएम मोदी ने आज तक अपने काम से कभी छुट्टी नहीं ली।
- वो प्रतिदिन सुबह 5.30 बजे उठ जाते हैं और दिन में केवल 5 घंटे की नींद लेते हैं।
मोदी को अमेरिकी वीजा तब मिला जब वो भारत के प्रधानमंत्री बन गए इसके पहले अमेरिकी सरकार ने उन्हें 9 साल तक वीजा देने से इंकार कर दिया था क्योंकि वो गुजरात में समुदायिक दंगे रोकने में असमर्थ थे। बता दें कि गुजरात दंगों में 1000 लोगों की मौत हो गई थी जिनमें से ज्यादातर मुस्लिम थे।
- मोदी जब 13 साल के थे तभी उनके माता पिता ने उनकी शादी तय कर दी थी और 18 वर्ष की उम्र में उनकी शादी जशोदाबहन से हुई थी।
- पीएम मोदी अपनी युवा अवस्था में हिमालय गए थे जहां उन्होंने योगी साधु के साथ 2 साल तक जीवनयापन किया।
- नरेन्द्र मोदी जी स्वामी विवेकानंद के विचारों को मानते हैं।
- पीएम मोदी को एक्टिंग का भी शौक है। उन्होंन युवा अवस्था में कई नाटकों में भाग लिया है।
- पीएम मोदी ही विश्व के ऐसे ताकतवर नेता हैं जो आईफोन इस्तेमाल करते हैं। डोनाल्ड ट्रंप, एंजिला मार्केल, व्लादमिर पुटिन सभी ब्लैकबेरी का इस्तेमाल करते हैं।
बहुत कम ही लोगों को पता है कि गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमरीका में मैनेजमेंट और पब्लिक रिलेशन से संबंधित तीन महीने का कोर्स किया है. आज राजनीति में उनकी अपार सफलता के पीछे शायद यही कोर्स काम आया।
- नरेन्द्र मोदी को बचपन में एक्टिंग का शौक था। स्कूल प्रतियोगिताओं में कई बार अच्छे अभिनय के लिए उन्हें पुरस्कार भी मिला है।
- नरेन्द्र मोदी बचपन से भारतीय सेना में शामिल होना चाहते थे और आर्मी स्कूल में पढ़ना चाहते थे, लेकिन पैसे की तंगी की वजह से उनका ये सपना पूरा नहीं हो पाया।
- 1958 में गुजरात आरएसएस के पहले प्रचारक लक्ष्मण राव ने नरेंद्र मोदी को बाल स्वयंसेवक की शपथ दिलवाई।
- आरएसएस के दफ्तर में मोदी, प्रचारकों के लिए चाय – नाश्ता बनाते थे। इसके बाद भवन के सारे कमरों की सफाई करते थे।
- 1965 में भारत और पाकिस्तान युद्ध के समय में मोदी रेलवे स्टेशन पहुंचकर वहां से होकर गुज़रने वाले सैनिकों को निशुल्क चाय, नाश्ता कराते थे।
- गुजरात के 13 साल के शासन में मोदी ने एक भी छुट्टी नहीं ली ।
- Movado घड़ियां उनकी पसंदीदा ब्रांड है। मोदी हमेशा इसी ब्रांड की घड़ियां पहनते हैं। वो हाथ में हमेशा उल्टी घड़ी ही पहनते हैं।
- नरेन्द्र मोदी जी हमेशा हिंदी में ही अपने हस्ताक्षर करते हैं।
- नरेन्द्र मोदी जी शुद्ध शाकाहारी हैं। यह ना तो धुम्रपान, ना ही किसी प्रकार का नशा करते हैं।
- इनकी याददाश्त बहुत तेज़ है। अपने सचिवालय के सभी अधिकारियों के नाम ज़ुबानी याद हैं।
उनके पास सम्पत्ति के रूप में एक घर भी नहीं है, अपनी तनख्वाह को लड़कियों की पढ़ाई के लिए फण्ड में दान कर देते हैं।
- वह कई सालों से नवरात्रों में पूरे नौ दिन के व्रत रखते हैं और पूरे नौ दिन सिर्फ गुनगुना पानी पीते हैं।
- नरेन्द्र मोदी जी को खाने में ढोकला, खाखरा, खिचड़ी, आलू की सब्जी बहुत पसंद है।
- लालकृष्ण आडवाणी को नरेन्द्र मोदी का राजनीतिक गुरु माना जाता है।
- नरेंद्र मोदी पतंगबाजी के शौकीन हैं। सियासत के आसमान की तरह वे पतंगबाजी में भी अच्छे पतंगबाजों की कन्नियां काटते हैं।
- नरेन्द्र मोदी आज भी अपने बहन-भाइयों से अलग रहते हैं।
- नरेंद्र मोदी जी अपने नाम काम और स्टाइल के लिए पूरी दुनिया में फेमस है।
- नरेंद्र मोदी जी सबसे पहले अपनी मां के पांव छूकर आशीर्वाद लेते हैं बाद में ही कोई काम शुरू करते हैं।
- नरेंद्र मोदी की मां उन्हें हमेशा शगुन के रूप में कुछ पैसे देती है जिन्हे मोदी जी हमेशा संभाल कर रखते है।