Bihar News | Jamui (रिपोर्ट – अभिलाष कुमार), 25 अक्टूबर 2024, शुक्रवार : जमुई जिला के झाझा प्रखण्ड क्षेत्र के धमना बजार स्थित टेम्पू स्टैंड के समीप B2 Fast Food के नाम से ठेले का दुकान खुला है। इस ठेले पर मंचूरियन, बर्गर, मोमोस, रोल, चाउमिन, फ्रेंचफ्राई, सैंडविच आदि मिल रहे हैं।
ठेले के दुकानदार बिट्टू ने बताया कि शाम ढलते ही स्थानीय पंचायत क्षेत्र के युवाओं के बीच विभिन्न आइटम के मांगें शुरू हो जाती हैं। साथ ही कुछ लोग अपने घरों के लिये पैकिंग भी ले जाते हैं।