Bihar News: राज्य कराटे प्रतियोगिता में जमुई के तीन खिलाड़ियों को मिला पदक, 2 स्वर्ण, 1 रजत - Rajneeti Chowk : Hindi News हिन्दी न्यूज, Hindi Samachar, हिन्दी समाचार, Latest News, Rajneeti

राजनीति चौक के रिपोर्टर बनें

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, 27 June 2024

Bihar News: राज्य कराटे प्रतियोगिता में जमुई के तीन खिलाड़ियों को मिला पदक, 2 स्वर्ण, 1 रजत

जमुई/बिहार, राजनीति चौक। न्यूज रिपोर्ट : अभिलाष कुमार।
बिहार राज्य चैंपियंस ऑफ़ चैंपियंस कराटे प्रतियोगिता का आयोजन बीते रविवार, 23 जून को पटना में किया गया। इस आयोजन में राज्यभर से कई कराटे खिलाड़ियों ने शिरकत किया। वहीं जमुई जिला के तीन खिलाड़ियों ने भी इस प्रतियोगिता में अपने दांव आजमाए और सफलता प्राप्त की।

55 किलोग्राम वर्ग में प्रशांत कुमार ने स्वर्ण पदक, 50 किलोग्राम वर्ग में सोनू कुमार ने स्वर्ण पदक एवं 40 किलोग्राम वर्ग में शांतनु कुमार ने रजत पदक हासिल किया। उनकी इस उपलब्धि पर कराटे एसोसिएशन ऑफ जमुई के कोच अंकित कुमार झा ने सम्मानित कर हौसला बढ़ाया। कोच अंकित कुमार झा ने कहा कि इन सभी की मेहनत का ही नतीजा है कि अपने और अपने माता-पिता के साथ पूरे जमुई जिला का नाम इन्होंने रौशन किया है।
उन्होंने बताया कि इन तीनों विजेता कराटे खिलाड़ियों का चयन ऑल इंडिया इंडिपेंडेंट कराटे चैंपियनशिप में हुआ है। यह आयोजन आगामी 1 से 4 अगस्त तक दिल्ली के तालकटोरा इंडोर स्टेडियम में होने वाला है।

वहीं इन तीनों ही खिलाड़ियों की उपलब्धि पर परिजनों के साथ पूरे जिले में खुशी का माहौल है।

Post Top Ad