UP News: डायट सकलडीहा में राजकीय माध्यमिक प्रधानाचार्यों और एसआरजी (माध्यमिक) की बैठक सम्पन्न - Rajneeti Chowk : Hindi News हिन्दी न्यूज, Hindi Samachar, हिन्दी समाचार, Latest News, Rajneeti

राजनीति चौक के रिपोर्टर बनें

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, 5 November 2023

UP News: डायट सकलडीहा में राजकीय माध्यमिक प्रधानाचार्यों और एसआरजी (माध्यमिक) की बैठक सम्पन्न

सकलडीहा/चंदौली/यूपी, 5 नवंबर 2023, रविवार | रिपोर्ट : आनंद कुमार : डायट प्राचार्य डॉ माया सिंह की अध्यक्षता में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान सकलडीहा चंदौली में राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों/प्रधानाचार्यों एवं एसआरजी की अक्टूबर माह की बैठक शुक्रवार को संपन्न हुई। जनपद में सभी राजकीय माध्यमिक विद्यालयों से आए प्रधानाचार्यों एवं तीनो विषयों के एसआरजी सम्मिलित हुए। बैठक में विभिन्न तय एजेंडा बिंदुओं पर सकारात्मक सुझाव दिए गए।

बैठक में आदर्श विद्यालय बनाने पर चर्चा,मानव संसाधन, भौतिक अवस्थपना गणित/ विज्ञान किट के प्रयोग ,डिजिटल लाइब्रेरी को बढ़ावा देना नवाचार आधारित गतिविधियां शिक्षकों के बीच साझा करना, प्रत्येक विषय शिक्षक द्वारा कक्षा कक्ष में टी एल एम का प्रयोग ,प्रयोगशाला की सामग्री को स्कूल ग्रांट से खरीदना, इत्यादि विषयों पर चर्चा हुई।

डायट प्राचार्य डॉ माया सिंह ने सभी एस आर जी को प्रेरित करते हुए कहा की नवाचार (बेस्ट प्रैक्टिसेज) एस आर जी द्वारा जनपद के सभी शिक्षकों को अनिवार्य रूप से साझा की जाय। मासिक समीक्षा बैठक के प्रभारी रहे देवेन्द्र कुमार ने सुझाव देते हुए कहा की नवाचार आधारित वीडियो कुछ सिलेक्टेड टॉपिक पर बनाए जाए जिसका प्रदर्शन भी समीक्षा बैठक में किया जाय।

बैठक में प्रधानाचार्य विद्योत्मा श्रीवास्तव , अर्चना पाण्डेय, दीपशिखा पांडेय , ब्रिजेश मिश्र, डायट प्रवक्ता डॉ रोशन कुमार सिंह , बिजेंद्र भारती, जितेंद्र सिंह, एस आर जी अविचल प्रताप सिंह, रिंकू, विमल केशरी आदि मौजूद रहे।

Post Top Ad