चंदौली (यूपी), 1 नवंबर 2023, बुधवार | रिपोर्ट - आनन्द कुमार : सकलडीहा पीजी कॉलेज में छात्र संघ का चुनाव कराने को लेकर दो दिन से छात्र नेता धरना पर बैठे हुए थे। मंगलवार को दोपहर में प्राचार्य प्रोफेसर प्रदीप कुमार पांडेय और सकलडीहा कोतवाल विमलेश कुमार मौर्या धरना स्थल पर पहुंचकर छात्रों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन छात्र मांगों को लेकर अड़े रहे। प्राचार्य द्वारा महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ और जिलाधिकारी को पत्र भेजकर चुनाव कराने का आश्वासन देकर धरना प्रदर्शन समाप्त कराया।
छात्रों ने चेताया कि शीध्र तिथि की घोषणा नही होने पर पुन: आन्दोलन के लिये बाध्य होगे। इस दौरान कॉलेज की समस्याओ से अवगत कराया। सकलडीहा पीजी कॉलेज में लम्बे अंतराल से चुनाव की प्रकि्रया अवरूद्ध है। जिसे लेकर छात्र नेताओं द्वारा कई बार कई बार लिखित रूप से चुनाव के लिये पत्रक दिया गया। बावजूद महाविद्यालय प्रशासन की ओर से कोई लिखित कार्रवाई नही किया गया।
जिसे लेकर आक्रोशित छात्र नेताओं ने सोमवार को विद्यालय के मुख्य द्वारा पर दोपहर बाद छात्र नेता धरना पर बैठ गये और सोमवार को रात तक छात्र धरने पर बैठे रहे। मंगलवार की सुबह कॉलेज खुलते ही छात्र आन्दोलित हो उठे। छात्रों ने धरना स्थल पर कॉलेज प्रशासन की ओर से कोई व्यवस्था नही किये जाने पर नाराजगी जताते हुए नारेबाजी शुरू कर दिया। दोपहर बाद पुलिस प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में प्राचार्य द्वारा विश्व विद्यालय को पत्रक रिसिव कराने व जिलाधिकारी को पत्र भेजने के आश्वासन पर धरना समाप्त कराया।
इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष सत्यप्रकाश पुत्तुल, बाबूलाल यादव, कुंदन सिंह, माधव पांडेय, मेहताब अली, सौरभ यादव, हलचल यादव, चंद्रदीप यादव, अभिषेक यादव ,आकाश यादव, आकाश कुमार गौतम, ऋषि पाल विनीत, आशुतोष यादव वीरु, ऋषिकेश सोनकर, अमन पांडेय, पवन कुमार, राहुल विश्वकर्मा, शरद जयसवाल, रियासत अली, सतीश प्रधान, अंशुल यादव आदि रहे।