Bihar News: भाजपा से संबंधित मोर्चा में सभी जातियों को साधने की कोशिश, सवर्ण को तरजीह - Rajneeti Chowk : Hindi News हिन्दी न्यूज, Hindi Samachar, हिन्दी समाचार, Latest News, Rajneeti

राजनीति चौक के रिपोर्टर बनें

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, 1 September 2023

Bihar News: भाजपा से संबंधित मोर्चा में सभी जातियों को साधने की कोशिश, सवर्ण को तरजीह

पटना, 1 सितंबर . बिहार भाजपा अध्यक्ष सम्राट चौधरी के निर्देश पर भाजपा मोर्चा के अध्यक्ष एवं प्रभारी की नियुक्ति हुई है. जिनमें युवा, महिला, किसान, ओबीसी, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अल्पसंख्यक मोर्चा का गठन किया गया है.

इन 7 मोर्चों के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और महामंत्री की नियुक्ति की गई है. इसके अलावा प्रवक्ताओं और पैनलिस्ट की भी सूची जारी की गई.

इस सूची से साफ है कि मोर्चा के अध्यक्ष और महामंत्री के चुनाव के जरिए भाजपा ने सभी जातियों को साधने की कोशिश की है. सूची के मुताबिक, भाजयुमो के अध्यक्ष भारतेंदु मिश्रा को बनाया गया है जो ब्राह्मण जाति से आते हैं जबकि महामंत्री शशि रंजन और सीमांत शेखर को बनाया गया है जो क्रमशः भूमिहार और राजपूत जाति से हैं.

महिला मोर्चा के अध्यक्ष का दायित्व धर्मशिला गुप्ता को बनाया गया है, जो ओबीसी जाति से आती हैं. किसान मोर्चा के अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह को बनाया गया है जो राजपूत जाति से आते हैं.

ओबीसी मोर्चा का अध्यक्ष बलराम मंडल को बनाया गया है. जबकि, अनुसूचित जाति मोर्चा का अध्यक्ष लखेंद्र पासवान तथा अनुसूचित जनजाति मोर्चा का अध्यक्ष शैलेंद्र गढ़वाल को बनाया गया है.

इसके अलावा अल्पसंख्यक मोर्चा का अध्यक्ष कमरू जमा को जबकि महामंत्री सरदार सूचित सिंह और मोहिन्नुल हक को बनाया गया है.

सूची में प्रदेश पदाधिकारी प्रभारी भीम सिंह चंद्रवंशी को बनाया गया है जो कहार जाति से आते हैं.

मीडिया प्रभारी का दायित्व मनोज शर्मा और दानिश इकबाल को दिया गया है. इसके अलावा 15 प्रवक्ताओं की टीम और मीडिया पैनलिस्ट में 15 लोगों को स्थान दिया गया है.

Post Top Ad