जमुई/बिहार। जमुई नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत सिरचंद नवादा मोहल्ला निवासी गोपाल प्रसाद गुप्ता को राष्ट्रीय जनता दल व्यवसायिक प्रकोष्ठ का प्रदेश अध्यक्ष नामित किया गया है। राजद की प्रदेश इकाई ने इस आशय की अधिसूचना जारी कर दी है।
प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने इस आशय का पत्र निर्गत करते हुए कहा कि श्री गुप्ता राजद के निष्ठावान सिपाही हैं। इन्हें दलीय कार्यों का लंबा अनुभव है। राजद का व्यवसायिक प्रकोष्ठ इनके कुशल नेतृत्व में और अधिक ताकतवर होगा।
उन्होंने श्री गुप्ता को 15 दिनों के भीतर राज्य और जिला कमिटी का गठन कर उसका अनुमोदन प्राप्त कर लेने का निर्देश देते हुए कहा कि राजद को पूरे देश में और अधिक धारदार बनाना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। श्री सिंह ने राजद व्यवसायिक प्रकोष्ठ के नव मनोनीत प्रदेश अध्यक्ष को इस लक्ष्य को हासिल करने में जुट जाने का निर्देश दिया।
उधर राष्ट्रीय जनता दल व्यवसायिक प्रकोष्ठ का प्रदेश अध्यक्ष नामित किए जाने पर गोपाल प्रसाद गुप्ता ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव , पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी , उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव , प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह , राजद के वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी , जयप्रकाश नारायण यादव , विजय प्रकाश आदि के प्रति आभार जताया है। उन्होंने कहा कि दल के नेताओं ने जिस उम्मीद से मुझे यह जिम्मेदार दी है , उस पर मैं खरा उतरने का प्रयास करूंगा। उन्होंने कमिटी का शीघ्र गठन कर लिए जाने का ऐलान किया।
इधर गोपाल प्रसाद गुप्ता को राजद व्यवसायिक प्रकोष्ठ का प्रदेश अध्यक्ष नामित किए जाने पर पार्टी में उमंग और उत्साह देखा जा रहा है। दलीय समर्थक सही समय पर सही व्यक्ति को सही सम्मान दिए जाने की बात कह रहे हैं। कार्यकर्ता मिठाई बांटकर और अबीर गुलाल लगाकर जश्न मना रहे हैं।