Bihar News: संदिग्ध स्थिति में पीएचसी प्रभारी की मौत, पुलिस जांच में जुटी - Rajneeti Chowk : Hindi News हिन्दी न्यूज, Hindi Samachar, हिन्दी समाचार, Latest News, Rajneeti

राजनीति चौक के रिपोर्टर बनें

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, 1 September 2023

Bihar News: संदिग्ध स्थिति में पीएचसी प्रभारी की मौत, पुलिस जांच में जुटी

बक्सर, 1 सितंबर . बिहार के बक्सर जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रघुनाथपुर के प्रभारी डॉ. राजेश कुमार गुप्ता की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई. शुक्रवार सुबह वे अस्पताल के अंदर स्थित अपने कक्ष में मृत पाए गए. पुलिस अब पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

पुलिस के मुताबिक, सफाईकर्मी कार्यालय कक्ष में पहुंची तो राजेश को सोए पाया. काफी देर के बाद भी जब शरीर में कोई हलचल नहीं हुई तब अन्य लोगों को इसकी सूचना दी गई. उनके नाक और कान से खून बह रहा था.

घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस भी घटनास्थल पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी.

बक्सर के पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार ने बताया कि चिकित्सा प्रभारी के कमरा अंदर से बंद भी नहीं था. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा.

उन्होंने कहा कि सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, पुलिस इसे हत्या और आत्महत्या दोनो कोणों से जांच कर रही है.

Post Top Ad