Bihar News: जमुई में समाजसेविका डॉ. स्मृति पासवान ने पदाधिकारियों को दिया ज्ञापन - Rajneeti Chowk : Hindi News हिन्दी न्यूज, Hindi Samachar, हिन्दी समाचार, Latest News, Rajneeti

राजनीति चौक के रिपोर्टर बनें

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, 1 September 2023

Bihar News: जमुई में समाजसेविका डॉ. स्मृति पासवान ने पदाधिकारियों को दिया ज्ञापन

जमुई/बिहार। जानी - मानी समाजसेविका डॉ. स्मृति पासवान जन समस्याओं को लेकर उप विकास आयुक्त शशि शेखर चौधरी , जिला शिक्षा पदाधिकारी कपिलदेव तिवारी और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के मुख्य प्रबंधक मलय सौरभ से उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में मुलाकात की और विधि सम्मत ढंग से इसके निदान किए जाने की गुहार लगाई।

मौके पर उन्होंने अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा और धरातल की स्थिति से उन्हें अवगत कराया। अधिकारी एवं मुख्य प्रबंधक ने समाजसेविका की बातों को गौर से सुना और यथोचित कार्रवाई किए जाने का उन्हें आश्वासन दिया। इस अवसर पर सहयोगी अंजली समीरा किंडो, सुनीता कुमारी, मनीषा मरांडी समेत कई संबंधित जन मौजूद थे।
डॉ. पासवान ने पदाधिकारियों से मुलाकात के बाद खबरनबीसों को बताया कि सोनो प्रखंड अंतर्गत अत्यंत सुदूरवर्ती गांव सिद्धेश्वरी में स्वास्थ्य उप केंद्र की स्थापना जनहित में वांछित है। उन्होंने ज्ञापन देकर यहां स्वास्थ्य उप केंद्र स्थापित किए जाने की मांग की।

समाजसेविका इसी कड़ी में भूमिहीन महादलितों को आवास हेतु सरकार के नियम के मुताबिक भूखंड मुहैया कराए जाने की जरूरत बताते हुए कहा कि लोगों को चिंहित कर उन्हें श्रम कार्ड , जॉब कार्ड , सामाजिक सुरक्षा पेंशन आदि दिया जाना कानून सम्मत होगा।
उन्होंने इसके अलावे कई प्रमुख समस्याओं की ओर अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट किया और जनहित में इसके निदान किए जाने पर बल दिया।

डॉ. पासवान अधिकारियों से मुलाकात के सिलसिले में डीईओ से भेंट की और उनसे भी शिक्षा से जुड़े मुद्दों पर बात की। उन्होंने सुदूरवर्ती इलाकों में अवस्थित विद्यालयों में संसाधन और शैक्षणिक कार्य पर संतोष जताते हुए इसमें वांछित सुधार की मांग की। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने विषयांकित मामले में उन्हें सकारात्मक आश्वासन दिया।
समाजसेविका को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के मुख्य प्रबंधक मलय सौरभ ने बैंक से संबंधित उत्पाद और कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी और जनहित में इसे सजीव बनाने का ऐलान किया। उन्होंने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।

उधर समाजसेविका डॉ. स्मृति पासवान के पदाधिकारियों और बैंक प्रबंधक से मुलाकात को जनहित में एक कारगर पहल बताया जा रहा है। आमजन उनके कदम की सराहना कर रहे हैं।

Post Top Ad