जमुई/बिहार। सार्थक मुहिम का अगर उदाहरण दिया जाए तो जमुई के पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रयासरत साइकिल यात्रा एक विचार जमुई के जुड़े सदस्यों के द्वारा किया जा रहा प्रयास को देखा जा सकता है। 10 जनवरी 2016 से शुरू किया गया प्रयास रंग ला रही है लोग इस मुहिम से जुड़ रहे है और अपने आस पास के परिसर को हरा भरा कर रहे हैं।
जमुई के युवाओं ने साइकिल यात्रा एक विचार मंच के बैनर तले जनवरी 2016 से ही अनवरत 400वी यात्रा पूरी कर ली है। आपको बता दें जमुई के ही कुछ युवाओं ने 10 जनवरी 2016 से लगातार हर रविवार को साइकिल यात्रा करते हुए जमुई के विभिन्न गांवों में जाकर पौधारोपण का काम करते है। आज इस मंच ने अपनी 400वी यात्रा पूरी कर ली है। जानकारी के अनुसार इस मंच ने 7 साल 8 महीनो में लगभग 8500 किलोमीटर की दूरी साइकिल से तय कर 500 गांवों में 25000 पौधारोपण कर चुके है। आज की यात्रा को समारोह पूर्वक जमुई के मणिद्वीप एकेडमी में मनाते हुए कई पर्यावरण मित्रों को सम्मानित किया गया साथ ही समाज में अच्छे कार्य करने वाले युवाओं को भी अतिथियों ने मोमेंटो एवं एक पेड़ देकर सम्मानित किया। मौके पर आए सभी अतिथियों ने साइकिल यात्रा मंच की सभी सदस्यों की खूब तारीफ की और कहा एक दिन इनकी मेहनत रंग लायेगी और पूरे बिहार में ही नही बल्कि पूरे देश में इन युवाओं का डंका बजेगा।
मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में जमुई के अनुमंडल पदाधिकारी अभय तिवारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राकेश कुमार, मणिद्वीप स्कूल के निदेशक बी. अभिषेक, डॉ. विशाल आनंद, भाजपा के कद्दावर नेता विकास सिंह, लोजपा (रामविलास) के युवा नेता राहुल भवेश, अंतरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त गायक भवानी पांडेय, लोहा पंचायत के मुखिया जमादार सिंह, कवि व साहित्यकार रवीश सिंह, रंजित सिंह, वन देवी के रूप में प्रसिद्ध चिंता देवी, पर्यावरण प्रेमी आनंद किशोर, वन रक्षी सौरभ कुमार, मिथलेश कुमार सहित मंच के सभी सदस्य एवं भारी संख्या में पर्यावरण प्रेमी मौजूद रहे।
मंच के यात्रा के दौरान लगाए गया पौधा को संरक्षित करने वाले को पर्यावरण मित्र के रूप में पकरी निवासी, गौरव कुमार, लगमा के सुमित कुमार सिंह, उत्क्रमित मध्य विद्यालय साखीकुरा के शिक्षक शिव चौधरी, खैरमा के सिद्धार्थ सिन्हा, सिरचंद नवादा के गोलू कुमार एवं राकेश कुमार, बालाडीह के मदन कुमार, खैरमा के के. पी. शौर्य को सम्मानित किया गया।
मंच द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर 01 जून से 06 जून तक आयोजित प्रतियोगिता में 23 सफल प्रतिभागियों को भी सम्मानित किया गया।