धनबाद/झारखंड : ईमानदारीपूर्वक और निष्ठापूर्ण सेवा देकर बैंक ऑफ इंडिया की सरायढेला शाखा से गोपाल प्रसाद रजक सेवानिवृत्त हुए. बैंक में समारोह आयोजित कर श्री रजक को सपत्नीक सम्मानित किया गया. बैंक के अधिकारियों ने उन्हें स्मृति-चिह्न व प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया और शानदार सेवा-काल की मुक्तकंठ से प्रशंसा की.
इस अवसर पर श्री रजक ने अपने सेवा-काल की खट्टी-मीठी स्मृतियों की चर्चा की और बैंक को अपना परिवार बताया. उन्होंने कहा कि, "कार्य करते-करते कब 34 वर्ष बीत गए पता ही नहीं चला. पूरी सर्विस में इसी बात का ध्यान रखा कि कोई ग्राहक नाखुश होकर बैंक परिसर से न निकले और बैंक की प्रतिष्ठा पर कोई आंच न आए."
इस मौके पर बैंक के जोनल मैनेजर श्री मुर्मू, शाखा प्रबंधक विजय प्रताप सिंह ने श्री रजक के सद्गुणों की विस्तृत चर्चा की और अन्य पदाधिकारियों व कर्मचारियों को उनसे सीख लेने की बात कही. पदाधिकारीद्वय ने श्री रजक के कर्तव्य के प्रति समर्पण और कर्मठता को बैंककर्मी के रूप में आदर्श बताया.