Bihar: भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर वज्र गृह पहुंचे जमुई डीएम, देखा ईवीएम वेयरहाउस - Rajneeti Chowk : Hindi News हिन्दी न्यूज, Hindi Samachar, हिन्दी समाचार, Latest News, Rajneeti

राजनीति चौक के रिपोर्टर बनें

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, 5 August 2023

Bihar: भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर वज्र गृह पहुंचे जमुई डीएम, देखा ईवीएम वेयरहाउस

जमुई/बिहार (Jamui/Bihar), 5 अगस्त 2023 : डीएम अवनीश कुमार सिंह शनिवार को जमुई ईवीएम वेयर हाउस का निरीक्षण किया। भारत निर्वाचन आयोग के दिशा - निर्देशों के अनुसार यह एक नियमित निरीक्षण था। डीएम ने वेयरहाउस में संधारित ईवीएम एवं वीवीपैट कक्षों का निरीक्षण किया तथा सुरक्षा व्यवस्था का गंभीरता से जायजा लिया। सुरक्षा व्यवस्था भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित मापदंडों के अनुसार सुदृढ़ थी। 

सीसीटीवी से लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। जिला कलेक्टर ने अनुमंडल पदाधिकारी और जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी को ईवीएम वेयरहाउस के संचालन में भारत निर्वाचन आयोग के मानकों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित कराने का निदेश दिया। 
    
निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार ईवीएम का उपयोग
जिला जिला प्रशासन के मुताबिक वेयर हाउस में इलेक्ट्रॉनिक्स कार्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (ईसीआईएल) हैदराबाद द्वारा नवनिर्मित एम3 ईवीएम एवं वीवीपैट संधारित है। इसका प्रयोग लोकसभा आम चुनाव 2024 हेतु भारत निर्वाचन आयोग के निदेशों के अनुसार किया जाना है।
      
जिलाधिकारी ने इसी क्रम में सिकहरिया पुल के निर्माण कार्य को देखा और कार्यपालक अभियंता को अक्टूबर 2023 तक इसे पूरा करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर कार्यपालक अभियंता आलोक कुमार ठाकुर , जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी समेत कई अधिकारी उपस्थित थे।

Post Top Ad