यौन शोषण के मामले में डोनाल्ड ट्रंप दोषी करार, 410 करोड़ रुपए का लगा जुर्माना - Rajneeti Chowk : Hindi News हिन्दी न्यूज, Hindi Samachar, हिन्दी समाचार, Latest News, Rajneeti

राजनीति चौक के रिपोर्टर बनें

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, 10 May 2023

यौन शोषण के मामले में डोनाल्ड ट्रंप दोषी करार, 410 करोड़ रुपए का लगा जुर्माना

अमेरिका के न्यूयॉर्क की एक अदालत ने पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को यौन शोषण मामले में दोषी करार दिया है। इसके साथ ही उन पर यौन शोषण और मानहानि के मामले में 50 मिलियन डॉलर यानी 410 करोड़ रुपए का जुर्माना भी लगाया है। यौन शोषण का आरोप 1990 के दशक में एक मैगजीन की लेखिका ई. जीन कैरल ने लगाई थी।
     
 2024 के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव लड़ने की तैयारी में जुटे डोनाल्ड ट्रंप के लिए यह फैसला बड़ा झटका है। पीड़िता ई. जीन कैरल ने आरोप लगाया था कि उसका यौन शोषण करने के साथ उन्हें झूठा करार देकर उनकी मानहानि की और बदनाम भी किया। मंगलवार को अदालत की नौ सदस्यीय ज्यूरी ने इस मामले में ट्रंप को दोषी करार दिया।
     
 मामले की सुनवाई के दौरान ट्रंप ने पीड़िता की अर्जी को एक मनगढ़ंत कहानी करार दिया और सुनवाई के दौरान कई बार पीड़िता को बदनाम करने की कोशिश भी की। हालांकि कोर्ट ने ट्रंप को डिपार्टमेंटल स्टोर में लेखिका कैरल का रेप करने का दोषी नहीं पाया है। 
    
मामले में 79 वर्षीय कैरल ने सिविल ट्रायल के दौरान गवाही दी कि 76 वर्षीय ट्रम्प ने 1995 या 1996 में मैनहट्टन में बर्गडॉर्फ गुडमैन डिपार्टमेंट स्टोर के ड्रेसिंग रूम में उसके साथ बलात्कार किया था। उसके बाद अक्टूबर 2022 में अपने ट्रुथ सोशल प्लेटफॉर्म पर पोस्ट लिखकर उसकी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाया कि उनके दावे “धोखा” और “झूठ” है।

Post Top Ad