जमुई : गिद्धौर के रतनपुर में कलश यात्रा के साथ श्रीमद् देवी भागवत कथा शुरू - Rajneeti Chowk : Hindi News हिन्दी न्यूज, Hindi Samachar, हिन्दी समाचार, Latest News, Rajneeti

राजनीति चौक के रिपोर्टर बनें

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, 23 March 2023

जमुई : गिद्धौर के रतनपुर में कलश यात्रा के साथ श्रीमद् देवी भागवत कथा शुरू

जमुई/बिहार (Jamui/Bihar), 23 मार्च 2023
{इनपुट: भीम राज}
जमुई जिला के गिद्धौर प्रखंड के रतनपुर पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 5 निवासी अमरेंद्र कुमार उर्फ पप्पू सिंह, पत्नी - शालिनी देवी के घर से बुधवार को चैत्र नवरात्रि के शुभ अवसर पर नौ दिवसीय श्रीमद् देवी भागवत कथा का कलश यात्रा के साथ शुभारंभ किया गया। वहीं पूजा स्थल से शुरू हुई हुए कलश एवं शोभायात्रा में विभिन्न रंगीन परिधानों में सजी 101 महिलाओं ने सिर पर मंगल कलश धारण कर भाग लिया।

इस दौरान महिला श्रद्धालु सिर पर मंगल कलश लेकर मंगल गीत गाते हुए चल रहे थे। इस दौरान श्रद्धालु भी नाचते गाते धर्म की जय जयकार करते चल रहे थे। कलश यात्रा पूजा स्थल से प्राकृतिक जल स्रोतों पर पहुंची। जहां कलश भरकर पूरे गांव भ्रमण के उपरांत कलश यात्रा वापस पूजा स्थल पर पहुंची, जहां आकर कलशों को स्थापित किया गया।

मौके पर कथावाचक मौरा निवासी शिक्षक पंडित अमियकांत झा उर्फ कन्हैया झा ने कहा की श्रीमद् देवी भागवत कथा के श्रवण से मानव को लौकिक जीवन में धन, पुत्र, ऐश्वर्य आदि की प्राप्ति होती है। साथ ही मरणोपरांत बैकुंठ धाम मिलता है।

कथा में सहयोगी पुरोहित पंडित दामोदर झा, पंडित मुरारी झा, महंत राम अवध रावत, नालवादक टुनटुन पांडेय, कोरस गायक पंकज कुमार सहित रतनपुर गांव के अन्य गणमान्य लोग शामिल थे।

Post Top Ad