एबीवीपी की नई जमुई नगर इकाई गठित, प्रो. रणविजय सिंह बने नगर अध्यक्ष, हुई विस्तृत चर्चा - Rajneeti Chowk : Hindi News हिन्दी न्यूज, Hindi Samachar, हिन्दी समाचार, Latest News, Rajneeti

राजनीति चौक के रिपोर्टर बनें

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, 23 March 2023

एबीवीपी की नई जमुई नगर इकाई गठित, प्रो. रणविजय सिंह बने नगर अध्यक्ष, हुई विस्तृत चर्चा

जमुई/बिहार (Jamui/Bihar), 23 मार्च 2023 : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (Akhil Bhartiya Vidyarthi Parishad) जमुई इकाई द्वारा पूर्व के नगर इकाई को भंग कर नये कमेटी का गठन किया गया। इस दौरान विश्वविद्यालय संयोजक सनी कुमार एवं जिला संयोजक शांतनु सिंह ने छात्र संघ चुनाव सहित संगठन विस्तार को लेकर विस्तृत रूप से चर्चा की। 
विश्वविद्यालय संयोजक सनी कुमार ने कहा कि एबीवीपी (ABVP) राष्ट्र व समाज का सम्मान हो या फिर छात्र हित की बात हो हमेशा से आगे बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेती रही है। छात्रों को इस संस्था से जुड़कर स्टूडेंट आर्मी की तरह कार्य करनी चाहिए।

इस दौरान जिला प्रमुख राजीव रंजन ने पूर्व नगर इकाई को भंग कर नई कार्यकारिणी की घोषणा की। इसमें सर्वसम्मति से प्रो. रणविजय सिंह को जमुई के नगर अध्यक्ष संकेत शौर्य को नगर मंत्री एवं अभिषेक दुबे, मुन्ना कुमार, महावीर कुमार, रवि सर, गौतम सर को नगर उपाध्यक्ष का दायित्व दिया गया।
 वहीं नगर सह मंत्री,अमन कुमार, आदर्श कुमार, प्रियांशु कुमार, सुरीति कुमारी को नगर मीडिया प्रभारी उज्ज्वल आर्य ,SFD प्रमुख अखिलेश कुमार, SFS प्रमुख प्रवेश कुमार, कलामंच प्रमुख ज्योति कुमारी, खेल गतिविधि प्रमुख अनुज कुमार ,छात्रशक्ति प्रमुख रंजेश कुमार,10+2 प्रमुख शुभम कुमार नगर कार्यकारणी सदस्य आंनद राज ,विष्णु कुमार, शुभम कुमार सहित अन्य लोगों को जिम्मेदारी सौंपी गई।

मोके पर उपस्थित थे पूर्व नगर अध्यक्ष शैलेष कुमार, सिनेट सदस्य शैलेष भारद्वाज,मिथुन साह, राहुल सिंह, डुगडुग सिंह , सिद्धार्थ सिन्हा, रत्न तोमर,रोनित कुमार, अमन परिहार, अन्य उपस्थित थे

Post Top Ad