जमुई/बिहार। जिले के खैरा प्रखंड अंतर्गत निजुआरा गांव निवासी युवा लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रदेश सचिव मंटू कुमार तिवारी के जन्मदिवस के अवसर पर जमुई सांसद (Jamui MP) व लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने पत्र लिखकर बधाई दी है।
बता दें कि खैरा के निजुआरा गांव निवासी मंटू तिवारी युवा लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रदेश सचिव के पद पर हैं। इनकी पार्टी के प्रति अटूट निष्ठा के कारण ये स्थानीय सांसद सह लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के बेहद प्रिय लोगों में से एक हैं।
जन्मदिन की बधाई पत्र पाकर मंटू तिवारी, इनके परिवार के सदस्यों तथा इनके मित्रों के बीच हर्ष का माहौल है।