जमुई/बिहार। जमुई जिला परिषद अध्यक्ष दुलारी देवी भी छठ पर्व के रंग में रंगी दिखी। माथे पर दौरा लेकर उसे छठ घाट पहुंचाया और नियमपूर्वक छठी मइया को अस्ताचलगामी एवं उदीयमान सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया। इस अवसर पर सुपुत्र अभयानंद , आनंद राज , सुपुत्री ज्योति भारती भी उपस्थित होकर सूर्य भगवान को प्रणाम निवेदित किया और छठी मइया को अर्घ्य देकर उनका आशीर्वाद लिया।
जिला परिषद अध्यक्ष श्रीमती देवी उदीयमान सूर्य को अर्घ्य दिए जाने के बाद स्वयं अपने हाथों से स्वजनों के बीच महाप्रसाद का वितरण किया और उनके कल्याण के साथ हृदयतल से जग की तरक्की की कामना की। उन्होंने मौके पर जिलावासियों के खुशहाली की कामना करते हुए कहा कि भगवान भास्कर सबों का कल्याण करें।
उधर जिप अध्यक्ष समेत आस - पास के लोगों ने धूमधाम से चार दिवसीय पर्व को वैदिक रीति - रिवाज से मनाया और इसका धर्मिक लाभ उठाया। छठ पर्व उल्लास के वातावरण में संपन्न हो गया।