पटना/बिहार (Patna/Bihar), 21 अगस्त : पटना विश्वविद्यालय (Patna University) सहित पूरे बिहार में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के सदस्यता अभियान की शुरुआत हो चुकी है. 20 अगस्त से शुरू हुआ अभियान आगामी 5 सितंबर तक चलेगा.
पटना विश्वविद्यालय के सभी कॉलेज कैंपसों के सदस्यता अभियान (Membership Campaign) का उद्घाटन एबीवीपी के प्रदेश मंत्री अभिषेक यादव ने किया. साथ ही उन्होंने छात्र-छात्राओं से विश्व के सबसे बड़े छात्र संगठन एबीवीपी से जुड़ने का आह्वान भी किया.
मौके पर उपस्थित पटना विश्वविद्यालय सदस्यता प्रमुख रौशन कुमार ने भी कॉलेज कैंपसों में समरसता बनाए रखने के लिए छात्रों को अभाविप जैसे राष्ट्रवादी संगठन से जुड़ने की अपील की.
साइंस कॉलेज के सदस्यता प्रभारी वैभव सिंह ने बताया कि सदस्यता अभियान के पहले दिन सबसे ज्यादा सदस्यता साइंस कॉलेज प्रांगण में हुआ है जिसके लिए सायंस कॉलेज इकाई के अध्यक्ष रेवती रमण, मंत्री रूपक कुमार, उपाध्यक्ष विकास झा सहित सभी पदाधिकारी धन्यवाद के पात्र हैं।