बिहार : जमुई की बेटी को अमेरिकी कंपनी 'विसा' से मिला 28 लाख का वार्षिक पैकेज - Rajneeti Chowk : Hindi News हिन्दी न्यूज, Hindi Samachar, हिन्दी समाचार, Latest News, Rajneeti

राजनीति चौक के रिपोर्टर बनें

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, 22 August 2022

बिहार : जमुई की बेटी को अमेरिकी कंपनी 'विसा' से मिला 28 लाख का वार्षिक पैकेज

जमुई/बिहार (Jamui/Bihar), 21 अगस्त :
साधारण परिवार से आने वाली बिहार के जमुई जिलान्तर्गत अलीगंज प्रखंड के दरखा गाँव की बेटी ने काफी कम उम्र में जो मुकाम हासिल किया है, उसकी सब तरफ चर्चा हो रही है।जमुई के छात्र हों या फिर आम नागरिक, सभी इस छात्रा की मेहनत और लगन की सराहना कर रहे हैं। 

आज हम बता रहे हैं जमुई जिले के सबसे पिछड़ा प्रखंड, अलीगंज प्रखंड के दरखा गाँव निवासी रामाशीष कुमार की बेटी अनन्या वर्मा के बारे में, जिनको अमेरिका की नामी कंपनी 'विसा' ने सलाना 28 लाख का पैकेज ऑफर किया है। एक साधारण परिवार की बेटी दुनिया की बड़ी कंपनियों मे से एक अमेरिकी कंपनी 'विसा' से सलाना 28 लाख का पैकेज पाकर अपने पूरे इलाके का नाम रौशन कर रही है।

अनन्या के पिता रामाशीष कुमार मूल रूप से जमुई जिले के अलीगंज प्रखंड के दरखा गाँव के निवासी है। उन्होंने काफ़ी साधारण परिवार से होने के बावज़ूद, अपनी मेहनत के बल पर दिल्ली नगर निगम मे स्टेनोग्राफर की एक छोटी सी नौकरी हासिल की है। अनन्या डीएवी पब्लिक स्कूल, दिल्ली से इंटरमीडिएट उत्तीर्ण कर, इंदिरा गांधी टेकनिकल यूनिवर्सिटी, दिल्ली से कंप्यूटर साइंस में बीटेक कर रहीं हैं। सफलता पाकर अनन्या ने पूरे प्रखंड ही नहीं बल्कि पूरे जमुई जिला को गौरवान्वित किया है। इस सफलता से छात्रा अनन्या के पिता रामाशीष कुमार एवं माता निवेदिता वर्मा काफ़ी खुश हैं।

अनन्या ने अपनी मेहनत के बदौलत नामचीन देश अमेरिका की नामी कंपनी 'वीसा' में नियोजन पाकर इलाके के छात्र-छात्राओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बनी हैं। उनकी इस सफलता पर इलाके के लोग अपने आपको गौरान्वित महसूस कर रहें हैं। लोगों ने उनकी इस सफलता की सराहना की एवं शुभकामनाएं दीं।

Post Top Ad