Jamui Desk | Rajneeti Chowk
आस्था के महापर्व छठ पूजा पर झाझा विधायक व पूर्व मंत्री दामोदर रावत ने जमुई जिला अंतर्गत अपने गांव गिद्धौर के उलाई नदी में गुरुवार को डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया। उनकी पत्नी मीना देवी वर्षों से छठ पूजा करती आ रही हैं।
इस अवसर पर विधायक दामोदर रावत ने कहा कि जीवन में सकारात्मकता, ऊर्जा और ऊष्मा प्रदान कर जीवन को संभव बनाने वाले आदित्य देव तथा प्रकृति और स्वाबलंबन को समर्पित सूर्योपासना के इस पावन और पवित्र महापर्व छठ पर सभी को हार्दिक शुभकामनाएं। सृष्टि के कारक भगवान भास्कर सभी की रक्षा करें और मनोकामनाएं पूर्ण करें।
छठ घाट पर विधायक दामोदर रावत (Jhajha MLA Damodar Rawat) के पुत्र राजीव रावत, पुत्री नंदिनी, सपना सहित अन्य परिजनों ने भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पित किया।