CBSE Results: 10वीं-12वीं में विनोबा भावे पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों का रहा बेहतरीन प्रदर्शन - Rajneeti Chowk : Hindi News हिन्दी न्यूज, Hindi Samachar, हिन्दी समाचार, Latest News, Rajneeti

राजनीति चौक के रिपोर्टर बनें

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, 14 May 2024

CBSE Results: 10वीं-12वीं में विनोबा भावे पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों का रहा बेहतरीन प्रदर्शन

जमुई/बिहार (Jamui/Bihar), 14 मई 2024, मंगलवार : जमुई जिलांतर्गत गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय स्थित सीबीएसई से मान्यता प्राप्त विनोबा भावे पब्लिक स्कूल के बच्चों ने दसवीं तथा बारहवीं बोर्ड परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन कर एक बार फिर विद्यालय का नाम रौशन किया है। इससे बच्चों के साथ-साथ अभिभावकों में भी हर्षोल्लास देखने को मिल रहा है।

सीबीएसई द्वारा जारी दसवीं तथा बारहवीं कक्षा के परिणाम के घोषित होने के बाद विद्यालय के दसवीं कक्षा के छात्र आतिफ रजा ने 95.10 प्रतिशत अंक लाकर प्रखंड में पहला स्थान पाया वहीं वर्ग बारहवीं की छात्रा पल्लवी कुमारी ने 94.4 अंक लाकर पहले स्थान पर रहीं।

वर्ग दशम की छात्रा पल्लवी कुमारी ने भी 90 प्रतिशत,मोहम्मद अमन 89 प्रतिशत, प्रिंस 87 तथा लकी एवं अमन ने 85 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रौशन किया है। विद्यालय के इन छात्रों के शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने पर विनोबा भावे पब्लिक स्कूल प्रबंधन सहित ग्रामीण क्षेत्र वासियों में हर्ष का माहौल है।

सीबीएसई की बोर्ड परीक्षा परिणाम में विद्यालय के बच्चों द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर विद्यालय निदेशक विश्वास कुमार ने सभी सफल परीक्षार्थियों को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि इस परिणाम का श्रेय विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत तथा शिक्षकों के बेहतर मार्गदर्शन को जाता है।

विद्यालय के प्राचार्य अभय कुमार पांडेय ने कहा कि विद्यालय छात्र के लिए कड़ी मेहनत कर परिणाम की चिंता किए बगैर योजनाबद्ध तरीके से नियमित शिक्षा पर प्रतिबद्ध होकर बेहतर परिणाम के साथ सफल हुए हैं।

मौके पर शिक्षक जीवन कुमार सिंह,शशिकांत शर्मा,बबिता सिंह,कर्नल कुमार, अविनाश सिंह, स्वीटी कुमारी, पिंकी सिंह, अमित सिंह बघेल, पुष्पम कुमारी, संजीव तिवारी, प्रिंस कुमार, उत्तम कुमार, भानु कुमार, स्वागत सिंह सहित विद्यालय प्रबंधन के सदस्यों ने उन्हें बधाई देते हुए शिक्षा के क्षेत्र में उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Post Top Ad