जमुई/बिहार। अशोका पब्लिक स्कूल जमुई के परिसर में तीन दिवसीय समर कैंप शुरू हुआ। प्राचार्य अर्नब मुखर्जी ने समर कैंप का शुभारंभ करते हुए कहा कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए समर कैंप अत्यंत लाभकारी है। स्कूल में पठनीय समय के दरम्यान जिन खास गतिविधियों से बच्चे अछूता रह जाते हैं , समर कैंप में उसे पूरा कराया जाता है ताकि इनका चौतरफा विकास हो सके। उन्होंने विद्यालय के शैक्षणिक माहौल की जमकर तारीफ की।
चेयरमैन अशोक कुमार सिंह ने कहा कि समर कैंप में नौनिहालों को गीत , संगीत , नृत्य , चित्रकला , योगा , तरह- तरह के खेल आदि की शिक्षा दी जा रही है। उन्होंने राष्ट्र के भविष्य की प्रतिभा को निखारने के लिए हर संभव प्रयास किए जाने का ऐलान किया।
समन्वयक चनप्रीत कौर , किया मुखर्जी , मधुरिमा जी , अंजली जी , मौसमी जी , परंजू जी , मनीषा जी , पल्लवी जी , सुमैया जी , सना जी , अनुप्रिया जी , मिलन कांति दास , हिमांशु जी , दीपक जी , मिथिलेश साह आदि शिक्षक-शिक्षिका और समस्त पाठशाला परिवार ने समर कैंप को सफल बनाने में हर संभव सहयोग दे रहे हैं।
कक्षा 02 से 07 तक के सभी बच्चे समर कैंप में हिस्सा ले रहे हैं और विभिन्न गतिविधियों के जरिए अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं। तीन दिवसीय समर कैंप के पहले दिन यानी शनिवार को योग , बास्केट बॉल , इंडोर गेम्स , डांस , आर्ट एंड क्राफ्ट की गतिविधियां कराई गई , जिसमें बच्चों ने उत्साह के साथ भाग लिया और इससे संबंधित कलाओं को आत्मसात किया। डांस टीचर विष्णु जी ने जहां स्कूली बच्चों को नृत्य की कला की शिक्षा दी वहीं राष्ट्रीय स्तर के कोच विक्की कुमार ने विद्यार्थियों को बास्केट बॉल खेलने की विधा बताई। शिक्षिका अनुष्का जी ने मौके पर पाठशाला के पुत्र और पुत्रियों को थंब पेंटिंग , गिलास पेंटिंग , मिथिला आर्ट्स की जाकारी दी और उनका क्षमतावर्धन किया।
उम्र का बंधन तोड़ कर बच्चों के साथ शिक्षिकाओं ने भी रोचक गीतों पर जिगर को छू लेने वाला नृत्य प्रस्तुत किया और उपस्थित जनों का मन मोह लिया। समर कैंप 27 मई तक संचालित किया जाएगा।