Bihar News: पर्यावरण के क्षेत्र में बेहतर योगदान के लिए सम्मानित होंगे डॉ. विभूति भूषण - Rajneeti Chowk : Hindi News हिन्दी न्यूज, Hindi Samachar, हिन्दी समाचार, Latest News, Rajneeti

राजनीति चौक के रिपोर्टर बनें

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, 25 May 2024

Bihar News: पर्यावरण के क्षेत्र में बेहतर योगदान के लिए सम्मानित होंगे डॉ. विभूति भूषण

जमुई/बिहार (Jamui/Bihar), 25 मई 2024, शनिवार : जमुई जिले के खैरा प्रखंड के जीतझींगोई पंचायत के निजुआरा निवासी डा. विभूति भूषण को पर्यावरण के क्षेत्र में बेहतर योगदान देने के लिए आगामी पांच जून विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सम्मानित किया जाएगा। जानकारी देते हुए डब्ल्यूएसी बुक आफ इंटरनेशनल रिकार्ड, महाराष्ट्र के निदेशक विजय बजाज ने बताया विभूति भूषण का चयन बेस्ट एनवायरनमेंट हीरो अवार्ड 2024 के लिए किया गया है।

इस पुरस्कार के लिए प्रत्येक वर्ष पूरे देश से पर्यावरण के क्षेत्र में बेहतर योगदान देने वाले 200 प्रतिभागियों का चयन किया जाता है।
पुरस्कार के तौर पर प्रमाण पत्र और मेडल प्रदान किया जाएगा। इंटरनेट मीडिया के माध्यम उनकी उपलब्धि का आकलन करके उन्हें इस पुरस्कार के लिए योग्य अभ्यर्थी के रूप में चुना गया है। पूर्व में भी विभूति भूषण को बेस्ट सोशल वर्कर,बेस्ट सोशल लीडर अवार्ड, डा बी आर अंबेडकर रत्न अवार्ड,सेवा रत्न अवार्ड, विश्वरत्न सम्मान और इंटरनेशनल आइकन अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है।

बधाई देने वालों में धीरज कुमार सिंह, नितेश केसरी, अधिवक्ता इंदुशेखर सिंह,रोशन कुमार सिंह, पैक्स अध्यक्ष सह अधिवक्ता श्रवण कुमार सिंह, पुरुषोत्तम सिंह, कृष्ण कुमार सिंह, राजीव कुमार सिंह, संतोष साह, अरुण मंडल, विवेक कुमार, संतोष सुमन, राहुल सिंह राठौड़ समेत दर्जनों लोग शामिल हैं।

Post Top Ad