जमुई/बिहार। सीबीएसई मान्यता प्राप्त प्रसिद्ध निजी शिक्षण संस्थान ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल , सुरेशपुरम , जमुई के समीप ऑक्सफोर्ड जूनियर इंटरनेशनल स्कूल में पठन-पाठन शुरू हो गया।
निदेशक डॉ. मनोज कुमार सिन्हा ने बताया कि यह स्कूल पूर्णतः वातानुकूलित है। विशाल भवन , स्वच्छ वातावरण , मनमोहक बाग , विद्वान और विदुषी शिक्षक-शिक्षिका , स्मार्ट क्लास , स्विमिंग पुल , आवागमन की ठोस व्यवस्था , खेलकूद , गीत , नृत्य समेत तमाम उच्चस्तरीय जरूरतों से परिपूर्ण इस स्कूल में सत्र 2024-25 के लिए कक्षा प्ले ग्रुप , नर्सरी , जूनियर केजी और सीनियर केजी हेतु नामांकन चालू है। उन्होंने माता-पिता से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए उन्हें यहां दाखिला दिलाने की गुजारिश की।
सचिव कुसुम सिन्हा ने कहा कि ऑक्सफोर्ड जूनियर इंटरनेशनल स्कूल में वैसे ही बच्चों का नामांकन लिया जाता है जिनके माता-पिता कम से कम स्नातक उत्तीर्ण हैं। इस स्कूल में मिनी थियेटर , मिनी जिम , डॉल रूम , बॉल रूम की सुविधा उपलब्ध रहने की जानकारी देते हुए कहा कि बच्चों को आरंभ से ही योग का क्लास कराया जाता है। उन्होंने पूर्णतः अंग्रेजी माहौल में शिक्षण कार्य किए जाने की बात कही।