गिद्धौर/जमुई। गिद्धौर थाना एवं प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत गेहूंआ आहर भिंडी कोना बबुरा बाबा स्थान के निकट बीते रविवार, 28 जनवरी की देर रात हथियारबंद अपराधियों ने बाइक सवार युवक से बाइक, मोबाइल सहित बीस हजार नकदी की छिनतई कर ली। पीड़ित से मिली जानकारी के मुताबिक सेवा गांव निवासी बीरेंद्र कुमार राय के पुत्र पुष्पेंद्र कुमार राय जमुई से अपने घर सेवा लौट रहा था। इसी क्रम में पूर्व से घात लगाए 5–6 की संख्या में अज्ञात अपराधियों ने हथियार का भय दिखाते हुए रॉड से मारपीट कर बाइक, मोबाइल एवं नकद बीस हजार रुपये की छिनतई कर ली।
घटना के बारे में पीड़ित पुष्पेंद्र राय ने बताया कि वो जमुई में माही नाम से स्पोर्ट्स दुकान संचालन करता है। रोज की तरह वह अपने घर सेवा गांव लौट रहा था, इसी दौरान छिनतई की घटना कर अपराधी आराम से चलते बने। घटना को लेकर गिद्धौर थाना में पीड़ित द्वारा आवेदन दिया गया है।