नई दिल्ली। बिहार में नीतीश कुमार से मिले बड़े झटके से इंडिया गठबंधन उबर भी नहीं पाया है कि महाराष्ट्र में भी एक सियासी टूट की सुगबुगाहट तेज हो गई है, दरअसल एक रैली को संबोधित करते हुए उद्धव ठाकरे ने बड़ा बयान दे दिया है, उन्होंने कहा कि मैं प्रधानमंत्री मोदी को यह कहना चाहता हूं कि हम कभी आपके दुश्मन नहीं थे, आज भी नहीं हैं।
वहीं हाल ही में विपक्ष को बीजेपी के खिलाफ एकजुट करने की कोशिशों में लगे नीतीश कुमार गठबंधन से नाता तोड़कर फिर से बीजेपी के साथ हो लिए हैं, अब उद्धव ठाकरे के इस बयान से कयासों का बाजार गर्म हो गया है. बता दें कि शिवसेना लंबे समय तक एनडीए गठबंधन में रही है,
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर रुख नरम
बता दें कि उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र के कोंकण दौरे पर हैं, इस दौरान उद्धव ठाकरे बीजेपी पर हमलावर रहे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर उनका रुख नरम नजर आया. पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग जिले के सावंतवाड़ी में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि हम पहले शत्रु नहीं थे, हम तो आपके साथ थे, हमेशा आपको शत्रुओं से बचाया है, शिवसेना तो आपके साथ थी...