Bihar News: जमुई के ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल में शान से फहराया तिरंगा, सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित - Rajneeti Chowk : Hindi News हिन्दी न्यूज, Hindi Samachar, हिन्दी समाचार, Latest News, Rajneeti

राजनीति चौक के रिपोर्टर बनें

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, 28 January 2024

Bihar News: जमुई के ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल में शान से फहराया तिरंगा, सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित

जमुई/बिहार, 28 जनवरी 2024, रविवार : सीबीएसई मान्यता प्राप्त उत्कृष्ट निजी शिक्षण संस्थान ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल मलयपुर के प्रांगण में विधायक श्रेयसी सिंह ने गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर तिरंगा फहराया और राष्ट्रध्वज को सलामी दी।

उन्होंने इस अवसर पर अपने संदेश का वाचन करते हुए कहा कि गणतंत्र दिवस हमें भारतीय संविधान में निष्ठा रखने का पाठ पढ़ाता है। हम नागरिकों का कर्तव्य है कि देश की संप्रभुता को अक्षुण्ण रखने के लिए भारतीय संविधान को आत्मसात करें। उन्होंने इस विद्यालय को मां सरस्वती का घर बताते हुए कहा कि यहां के अलावे जिले के जमुई , झिंगोय और चकाई में भी नामित स्कूल गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देकर देश के भविष्य को संवारने में जुटा हुआ है।

उन्होंने ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल के शैक्षणिक माहौल की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि विद्यालय प्रबंधन और परिवार प्रशंसा के पात्र हैं। उन्होंने कार्यक्रम में बेटियों के द्वारा बैंड बाजन किए जाने पर हर्ष प्रकट करते हुए कहा कि आधी आबादी अब किसी भी क्षेत्र में शिखर को छूने के लिए बेताब है। विधायक ने विद्यालय के विकास में यथोचित सहयोग दिए जाने का ऐलान किया। उन्होंने तमाम जनों को गणतंत्र दिवस की बधाई और शुभकामना दी।
निदेशक डॉ. मनोज कुमार सिन्हा ने विधायक श्रेयसी सिंह का गर्मजोशी से स्वागत करते हुए कहा कि विद्यालय के बेटे और बेटियों के लिए वे प्रेरणा स्रोत हैं। उन्होंने स्कूली बच्चों को विधायक की तरह देश-दुनिया में नाम उजागर करने का संदेश दिया।

सचिव कुसुम सिन्हा , प्राचार्य ऋतुराज सिन्हा , प्राचार्य अनूप कुमार सिंह , डॉ. रिंकी , डॉ. सुमन , प्रेमलता , सिमंतानी जाना हाजरा , आदि ने कार्यक्रम को संबोधित किया और नागरिकों को गणतंत्र दिवस की शुभकामना दी।

कार्यक्रम के दूसरे सत्र में पाठशाला के पुत्र और पुत्रियों ने मन मोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर मौजूद लोगों का मन मोह लिया। विद्वान शिक्षक नीरज सिन्हा ने कार्यक्रम का मंच संचालन किया और खूब तालियां बटोरी। उनके द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के बाद समारोह संपन्न हो गया।

Post Top Ad