Jamui/Bihar (Rajneeti Chowk), 21January 2024 : जमुई शहर के पंच मंदिर रोड में अत्याधुनिक डॉ. निलय चिल्ड्रेन हॉस्पिटल का विधिवत शुभारंभ प्रसिद्ध शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. एस. एन. झा अगामी 22 जनवरी को करेंगे। कार्यक्रम की तैयारी जारी है।
अस्पताल के कर्ता-धर्त्ता सह नामचीन शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. निलय आनंद ने इस आशय की जानकारी देते हुए बताया कि एक लंबे अरसे से जमुई में बच्चा अस्पताल की शुरुआत करना मेरी ख्वाहिश थी। जमुई शहर में शिशु रोग से संबंधित सभी प्रकार की बीमारियों के इलाज के लिए एक भव्य चाइल्ड केयर यूनिट की जरूरत महसूस की जा रही थी ताकि जरूरतमंदों को बड़े शहरों की दौड़ नहीं लगानी पड़े। एक ही छत के नीचे तमाम चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध हो।
उन्होंने आगे कहा कि इस चिल्ड्रेन हॉस्पिटल में चाइल्ड केयर से संबंधित सभी आवश्यक उपकरण , उच्च टेक्नोलॉजी एवं आधुनिक मशीनों का समावेश है। विशेषकर बच्चों के लिए उनके विभिन्न प्रकार के रोगों के इलाज हेतु यह अस्पताल 24 घंटे खुला रहेगा ताकि किसी भी समय पीड़ितों की चिकित्सा में किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हो और उसका इलाज जरूरत के मुताबिक सही ढंग एवं सुचारु रूप से किया जा सके।
इस बच्चा अस्पताल मे आधुनिक टेक्नोलॉजी से लैस मशीन एवं अन्य उपकरण स्थापित किए गए हैं जिनमें रेडियम वार्मर , मल्टी पैरामीटर , इन्फ्यूजन सिरिंज , पलग गेयर एनालाइजर , सीपैक नेबुलाइजर , वेंटीलेटर , फोटो थेरेपी मशीन , ऑक्सीजन सिलेंडर , एनआईसीयू आदि शामिल है। डॉ. निलय ने कहा कि अब इस जिले के लोगों को दूसरे जिले एवं राज्यों में जाने की आवश्यकता नहीं होगी क्योंकि यहां समस्त चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध है। यहां बीमार बच्चों का इलाज आसानी से हो सकेगा।