UP: लगातार फेल हो रही बलुआ पुलिस, बदमाशों ने दी चुनौती, दिनदहाड़े महिला ग्राम प्रधान से 50 हजार की लूट - Rajneeti Chowk : Hindi News हिन्दी न्यूज, Hindi Samachar, हिन्दी समाचार, Latest News, Rajneeti

राजनीति चौक के रिपोर्टर बनें

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, 2 November 2023

UP: लगातार फेल हो रही बलुआ पुलिस, बदमाशों ने दी चुनौती, दिनदहाड़े महिला ग्राम प्रधान से 50 हजार की लूट

चंदौली (यू०पी०), 2 नवंबर 2023, गुरुवार | रिपोर्ट - आनंद कुमार : बलुआ थाना क्षेत्र में बदमाश लगातार पुलिस को चुनौती दे रहे है। लगातार हो रही घटनाओ पर बलुआ पुलिस लगाम लगाने पर नाकाम साबित हो रही है। एक बार फिर दिनदहाड़े बदमाशों ने पुलिस को चुनौती दी है। 

बलुआ थाना क्षेत्र के सोनहुला में राइस मिल मालकिन व ग्राम प्रधान गीता देवी से लुटेरों ने फुटकर भजाने के बहाने लगभग 50 हजार रुपये की छिनैती करके लुटेरे अपाचे गाड़ी से फरार हो गये। यही नहीं बदमाशों ने रुपये छिनने के बाद प्रधान को शटर के अंदर बन्द कर दिया।

प्रधान के शोर मचाने पर ग्रामीणों ने कुछ दूर तक बदमाशों का पीछा भी किया किन्तु वे भाग निकले । मौके पर पहुंची डायल 112 के पुलिस कर्मियों ने उच्चाधिकारीयों को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंचे सीओ सकलडीहा ने जांच पड़ताल की। पुलिस सीसी फुटेज खंगालने में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार सोनहुला गांव में शिवदयाल साहू की राइस मिल है । उनकी पत्नी गीता देवी वर्तमान में ग्राम प्रधान है । बुधवार की दोपहर में दो लोग मुंह पर मास्क लगाये राइस मिल के आगे स्थित मकान पर पहुंचे। जहां उसमें से एक ग्राम प्रधान से 500 रुपये का फुटकर मांगने लगा।

गीता देवी झोले से फुटकर निकालकर गिन रही थी। तभी बदमाश ने झोले सहित गीता देवी के हांथ में जो रुपया था उसे छीन लिया और प्रधान जिस कमरे में थी उसका शटर कर दिया। इस दौरान दूसरा बदमाश जो गाड़ी पर बैठा था गाड़ी स्टार्ट कर दोनों बदमाश बलुआ की तरफ भाग निकले। पीछे के रास्ते से निकलकर प्रधान ने शोर मचाना शुरू कर दिया।

प्रधानपति जो राइस मिल में बैठे थे व आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। इस दौरान ग्रामीणों ने बदमाशों का पीछा भी किया । तब तक काफी देर हो चुकी थी। सराय नहर से तीन चार रास्ता निकला है और बदमाश इन्ही रास्तो के जरिये फरार हो चुके थे। शिवदयाल साहू ने घटना की जानकारी 112 नम्बर पर दी। 
वही बलुआ थाने की फोर्स भी सूचना पर मौके पर पहुच गयी । घटना की जानकारी होने पर सीओ सकलडीहा राजेश राय मौके पर पहुंचे और ग्राम प्रधान व उनके परिजनों से पूछताछ की। पुलिस सीसी फुटेज खंगालने में जुट गई है। इस मामले में सीओ सकलडीहा राजेश राय ने बताया की मामले में बलुआ पुलिस को तहरीर मिल गयी है। पुलिस मामले की छनबिन में जुट गई है।

Post Top Ad