UP News: बलुआ पुलिस ने दबोचे 2 गैंगस्टर, काफी दिनों से थी शातिर अपराधियों की तलाश - Rajneeti Chowk : Hindi News हिन्दी न्यूज, Hindi Samachar, हिन्दी समाचार, Latest News, Rajneeti

राजनीति चौक के रिपोर्टर बनें

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, 30 October 2023

UP News: बलुआ पुलिस ने दबोचे 2 गैंगस्टर, काफी दिनों से थी शातिर अपराधियों की तलाश

चंदौली (यूपी), 30 अक्टूबर 2023 | रिपोर्ट : आनन्द कुमार : वांछित अभियुक्तगण संजय यादव पुत्र गुलाब यादव निवासी कैलावर और राजकुमार यादव पुत्र राजाराम यादव निवासी कैलावर थाना बलुआ को रात 22.10 बजे ग्राम मथेला से ग्राम कैलावर को जाने वाली नहर पुलिया से गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की जा रही है । जानिए कौन हैं दोनों शातिर अपराधी मथेला व कैलावर गांव को जाने वाली नहर पुलिया के पास जानिए दोनों का आपराधिक इतिहास चंदौली जिले की बलुआ थाना पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में वांछित शातिर अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।

 पुलिस से मिली जानकारी में बताया जा रहा है कि इन दोनों की गिरफ्तारी मथेला और कैलावर गांव को जाने वाली नहर की पुलिया के पास की गई है। बताया जा रहा है कि पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार द्वारा अपराध एवं आपराधियों के विरुद्ध अंकुश लगाने हेतु दिये गये आदेश के क्रम में बीती रात वांछित अभियुक्तों की तलाश में चेकिंग की जा रही थी। 

इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर मुकदमा अपराध संख्या -232/2023 धारा 3(1) गैगेस्टर अधि0 में वांछित अभियुक्तगण संजय यादव पुत्र गुलाब यादव निवासी कैलावर और राजकुमार यादव पुत्र राजाराम यादव निवासी कैलावर थाना बलुआ को रात 22.10 बजे ग्राम मथेला से ग्राम कैलावर को जाने वाली नहर पुलिया से गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की जा रही है । गिरफ्तार अभियुक्त संजय यादव थाना स्थानीय का हिस्ट्रीशीटर भी है । 

आपराधिक इतिहास 
अभियुक्तगणः- गैग लीडर-- संजय यादव पुत्र गुलाब यादव निवासी कैलावर थाना बलुआ जनपद चंदौली। 
1. मुकदमा अपराध संख्या 111/2020 धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधि0 व 11 पशु क्रुरता अधि0 व 379/411 भादवि थाना बलुआ जिला चन्दौली। 2. मुकदमा अपराध संख्या 105/18 धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम व 279 भादवि थाना धीना जनपद चन्दौली 3. मुकदमा अपराध संख्या -421/2015 धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधि0 थाना अकबरपुर जिला अम्बेडकर नगर 4. मुकदमा अपराध संख्या -232/23 धारा 3(1) गैगेस्टर अधि0 थाना बलुआ जिला चन्दौली। 5. मुकदमा अपराध संख्या 59/05 धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधि0 व 11 पशु क्रुरता अधि0 थाना धीना जनपद चन्दौली। 6. मुकदमा अपराध संख्या 60/05 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना धीना जनपद चन्दौली। 7. मुकदमा अपराध संख्या 89/05 धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधि0 व 11 पशु क्रुरता अधि0 थाना धीना जनपद चन्दौली। 

सह अभियुक्त- राजकुमार यादव पुत्र राजाराम यादव निवासी कैलावर थाना बलुआ जिला चन्दौली। 
1. मुकदमा अपराध संख्या - 111/2020 धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधि0 व 11 पशु क्रुरता अधि0 व 379/411 भादवि थाना बलुआ जिला चन्दौली। 2. मुकदमा अपराध संख्या -232/23 धारा 3(1) गैगेस्टर अधि0 थाना बलुआ जिला चन्दौली।

 इनको गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम बलुआ के थाना प्रभारी विनोद कुमार मिश्रा के साथ चौकी प्रभारी मारुफपुर अभिषेक शुक्ला, चौकी प्रभारी अनिल कुमार यादव, उपनिरीक्षक राजकुमार, कांस्टेबल प्रदीप कुमार, विशाल कुमार, अरविन्द सिंह यादव, पवन कुमार , दिलीप राम, चन्दन कुमार, रामजनम यादव शामिल थे।

Post Top Ad