चंदौली (यूपी) | रिपोर्ट : आनंद कुमार : बीते मंगलवार को चकिया नगर स्थित गांधी पार्क में समाजवादी पार्टी की ओर से एकदिवसीय धरना प्रदर्शन के माध्यम से जनसमस्याओं के निस्तारण के लिए उप जिलाधिकारी का ध्यानाकर्षित करते हुए जन सभा का आयोजन किया गया। जनसभा में समाजवादी पार्टी के नेताओं ने सरकार पर निशाना साधा। वहीं पत्र के माध्यम से ग्यारह समस्याओं को जल्द से जल्द निपटाने के लिए उप जिलाधिकारी का ध्यान आकर्षित कराया।
बता दें कि एकदिवसीय धरना प्रदर्शन के माध्यम से क्षेत्र कि ग्यारह समस्याओं के निस्तारण के लिए समाजवादी पार्टी के नेताओं ने उप जिलाधिकारी चकिया को पत्र दिया। पत्र में स्पष्ट रूप से मांग किया गया है कि स्थानीय विकासखंड शिकारगंज व सिकंदर पुर पट्टी चौबिसहां 40% व विकासखंड साहिबगंज में 20% तथा नौगढ़ ब्लाक में 60% धान की रोपाई का कार्य पानी के आभाव में नहीं किया गया। उक्त क्षेत्र को सूखाग्रस्त घोषित कर किसानों को राहत दिए जाने की मांग की गई है।
वहीं इलिया से असरौरा जाने वाले मार्ग गड़यी नदी पर अर्धनिर्मित पुल जो निर्माणाधीन है। उसके अधूरे काम को पूरा कराया जाना जनता के हित में है। जिससे अवागमन सुलभ हो सके।वहीं विधानसभा के मुख्य मार्ग व गांव के संपर्क मार्ग जो पूर्ण रूप से गड्ढे मुक्त हो गये हैं, उसे मरम्मत व निर्माण कराकर गड्ढा मुक्त किया जाना जरुरी है। विकासखंड के साहिबगंज सैदूपुर नौगढ़ गांव कस्बा बजारों में बिजली कटौती बंद किया जाए। जल गए बिजली टांसफार्मर को बदल दिया जाये तथा गांव में बंद पड़े नलकूप की मरम्मत कराए जाने की भी समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने मांग की।
वहीं चकिया मे जिला संयुक्त चिकित्सालय में व्याप्त समस्या, सिंचाई व्यवस्था, सावित्री बाई फूले राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय संपर्क मार्ग, जल नल योजना, आदित्य नारायण इंटर कॉलेज सिकंदर गांव, सहित अन्य ग्यारह समस्याओं के लिए समाजवादियों ने धरना प्रदर्शन व जन सभा के दौरान उप जिलाधिकारी चकिया का ध्यानाकर्षित कराया। समाजवादियों ने कहा की इन समस्या का समाधान जल्द से जल्द करना सुनिश्चित किया जाय। जिससे की आम जनता को सहुलियत मिल सके।
उक्त धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में पूर्व सांसद राम किसुन यादव, सकलडीहा विधायक प्रभु नारायण सिंह यादव, सपा जिलाध्यक्ष सत्यनारायण, पूर्व विधायक जितेंद्र कुमार एडवोकेट, पूर्व विधायक पूनम सोनकर, चंद्रशेखर यादव, प्रधान सुभाष चन्द्र भारतीय सहित बड़ी संख्या में नेताओं कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया।