जानिए कौन हैं बीजेपी विधायक रश्मि वर्मा? आपत्तिजनक फोटो हो गई वायरल, देखिए - Rajneeti Chowk : Hindi News हिन्दी न्यूज, Hindi Samachar, हिन्दी समाचार, Latest News, Rajneeti

राजनीति चौक के रिपोर्टर बनें

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, 1 September 2023

जानिए कौन हैं बीजेपी विधायक रश्मि वर्मा? आपत्तिजनक फोटो हो गई वायरल, देखिए

पटना/बिहार। बिहार बीजेपी की नेता और नरकटियागंज से बीजेपी विधायक रश्मि वर्मा (BJP MLA Rashmi Verma) की आपत्तिजनक तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसके बाद वायरल फोटो को लेकर चर्चा का बाजार गर्म हो गया है। जिस शख्स के साथ रश्मि वर्मा की फोटो वायरल हुई है। वो संजय सारंगपुरी (Sanjay Sarangpuri) हैं। जो दो साल पहले उनके साथ काम करता थे और जेडीयू (JDU) का सदस्य भी रह चुका है। ये जानकारी खुद रश्मि वर्मा ने दी।
एडिट की गई फोटो- रश्मि वर्मा
सोशल मीडिया पर फोटो वायरल (BJP MLA Rashmi Verma Social Media Viral Photo) होने के बाद जब इसकी जानकारी विधायक रश्मि वर्मा को लगी तो उन्होने सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से कहा कि यह फोटो एडिट किया गया है। और उन्हें बदनाम करने की साजिश है, फोटो पूरी तरह एडिट (BJP MLA Rashmi Verma Edited Photo) की गई है।

मुझे बदनाम करने की साजिश- रश्मि वर्मा
अपने फेसबुक अकाउंट (BJP MLA Rashmi Verma Facebook) पर जनता से अपील करते हुए रश्मि वर्मा ने कहा कि चम्पारण एवं नरकटियागंज विधानसभा के समस्त जनता से अपील करती हूं कि मुझसे संबंधित भ्रामक एवं झूठी फोटो को एडिट करके सोशल मीडिया के सहारे मुझे ब्लैकमेल एवं मेरे चरित्र पर लांछन लगाकर मुझे बदनाम करने की एक असफल साजिश चल रही है। जिन लोगों के विषय में मुझे जानकारी मिली है उनके खिलाफ मैं FIR और मानहानि की दावा करूंगी. 
(BJP MLA Rashmi Verma Viral MMS)
(BJP MLA Rashmi Verma Original Kiss MMS Viral Video Photo Kiss)

कौन हैं रश्मि वर्मा?
साल 2014 में हुए उपचुनाव में पहली बार रश्मि वर्मा विधायक बनी थी। इससे पहले वो जदयू में थी, और फिर इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल हुई थीं। मौजूदा दौर में रश्मि वर्मा नरकटियागंज से बीजेपी विधायक (Narkatiyaganj BJP MLA Rashmi Verma) हैं। साल 2015 में इस सीट से बीजेपी को रश्मि वर्मा की वजह से हार का सामना करना पड़ा था। टिकट नहीं मिलने पर रश्मि वर्मा ने निर्दलीय चुनाव लड़ा था, और बीजेपी के वोट काटने में सफल हुई थीं। रश्मि वर्म को 39200 वोट मिले तो वहीं बीजेपी प्रत्याशी रेणु देवी को 41151 वोट मिले थे, वोटों के बंटवारे में फायदा कांग्रेस को हुआ था। इस चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी रश्मि वर्मा के जेठ विनय वर्मा थे। जो 57 हजार वोट पाकर विजयी हुए थे।

2020 में बीजेपी में वापसी
2020 के बिहार विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने रश्मि वर्मा की पार्टी में वापसी कराई और फिर विधानसभा का टिकट भी मिला और फिर नरकटियागंज से जीतने में रश्मि वर्मा सफल रहीं। विवादों में रहने वाली रश्मि वर्मा एक बार फिर से सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई हैं।

(BJP MLA Rashmi Verma Sex Scandal)
(BJP MLA Rashmi Verma Sex Video)
(BJP MLA Rashmi Verma Kiss)
(BJP MLA Rashmi Verma Viral Kiss Sex)
(Original MMS Videos Xvideos XXX Nude Naked)
(BJP MLA Rashmi Verma Private Photo)

Post Top Ad