जयपुर/राजस्थान। जैसलमेर की कलेक्टर रहीं आईएएस टीना डाबी मां बन गई हैं। जयपुर के अस्पताल में उन्होंने बेटे को जन्म दिया है। आईएएस दंपत्ति टीना डाबी और प्रदीप गवांडे के माता - पिता बनने पर उन्हें बधाई मिल रहा है। दोनों ही परिवारों में खुशी का माहौल है। पुत्र रत्न की प्राप्ति पर आईएएस दंपति के घर खुशियां छा गई हैं।
2015 बैच की आईएएस टॉपर और राजस्थान कैडर की बहुचर्चित पदाधिकारी टीना डाबी 05 जुलाई से मैटरनिटी लीव पर हैं। उनके स्थान पर 2013 बैच के आशीष गुप्ता को नया कलेक्टर बनाया गया। प्रेग्नेंसी के चलते टीना डाबी ने राज्य सरकार से आग्रह किया था कि उन्हें जयपुर में नाॅन फील्ड पोस्टिंग दिया जाए। इसके बाद आईएएस टीना डाबी मैटरनिटी लीव पर चली गई थी। टीना ने आईएएस अधिकारी प्रदीप गवांडे से साल 2022 में शादी की थी। इसके बाद वह सुर्खियों में रही।
पाकिस्तान से आए हिंदू विस्थापितों को जैसलमेर में फिर से बसाने के लिए टीना डाबी ने जैसलमेर कलेक्टर रहते हुए काफी काम की थी। इन्हें घर बनाने के लिए जमीन का पट्टा दिलाने से लेकर उनके खाने - पीने और रहने की व्यवस्था भी कराई थी। साथ ही विस्थापितों के बच्चों के लिए स्कूल की भी व्यवस्था कराई थी। टीना डाबी के इस कदम से पाक विस्थापित महिलाओं ने उनकी खूब सराहना की थी। इसी दौरान एक वृद्ध महिला ने टीना को पुत्र रत्न प्राप्ती का आशीर्वाद दिया था। इस बात पर हंसते हुए टीना ने कहा था कि वे बेटा - बेटी में कोई फर्क नहीं समझतीं हैं।
उन्होंने बतौर कलेक्टर जैसलमेर में महिलाओं की स्थिति में सुधार लाने और महिला शिक्षा को बेहतर बनाने के साथ कई कुरीतियों को समाप्त करने के लिए दिसंबर माह से 03 माह के लिए एक विशेष अभियान भी आयोजित किया था , जिसके भी परिणाम काफी सकारात्मक रहे थे। इसके अलावा अन्य कई बेहरीन कार्यों में कलेक्टर डाबी ने जैसलमेर में अपनी छाप छोड़ी है।